फ्लोरिडा में 17 की जान लेने के बाद साउथ कैरोलिना में कहर बरपा रहा इयान तूफान, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

Hurricane in Florida : पिछले दिनों मौसमकर्मी जिम कैंटोर चक्रवात की रिपोर्टिंग सड़क पर खड़े रहकर कर रहे थे और इस दौरान हवाएं उन्हें लगभग उड़ाकर ले जाने वाली थीं मगर उन्होंने किसी तरह खंभे की मदद से खुद को बचाया।

Hurricane Ian hits Florida
फ्लोरिडा में तबाही का दृश्य

चार्ल्सटन : फ्लोरिडा के बाद दक्षिण कैरोलिना में एक बार फिर प्रचंड होने के बाद तूफान ‘इयान’ ने कहर बरपाया जिससे सड़कों पर पानी भर गया, पेड़ उखड़ कर गिर गए तथा कई मकानों की छतें उड़ गईं। इससे पहले ‘इयान’ की वजह से फ्लोरिडा में हजारों मकानों की बिजली गुल हो गई तथा कम से कम 17 लोगों की जान चली गई। फ्लोरिडा के प्रवर्तन निदेशालय ने बताया कि जान गंवाने वालों में 22 साल की एक युवती शामिल है जो सड़क पर पानी में बह जाने की वजह से शुक्रवार को गहरे गड्ढे में गिर गई थी।

इसके अलावा 71 वर्षीय व्यक्ति के सिर पर छत का एक हिस्सा गिर जाने की वजह से उनकी मौत हो गई। पानी के तेज बहाव में बह जाने से 68 साल की एक महिला की मौत हो गई। इससे पहले, तूफान की वजह से क्यूबा में तीन लोगों की जान चली गई थी। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि तूफान से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैन्टिस ने शुक्रवार को बताया कि राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

सड़कों पर कई फीट तक भरा पानी
उन्होंने कहा कि बचाव दलों ने तूफान से बुरी तरह प्रभावित 3,000 से अधिक घरों में जा कर सहायता पहुंचाई। बचाव कार्य में लगे कर्मियों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे विडियो आए हैं जिसमें तूफानी हवाओं के बीच लोग जानमाल को बचाने के लिए जूझते दिख रहे हैं। तूफान से कई निचले इलाकों में कई फीट तक पानी भर गया है।

बाइडन ने भेजीं राहत बचाव कार्य टीमें
सोशल मीडिया पर फोर्ट मायर्स नाम के इलाके का एक विडियो वायरल है जिसमें सड़क पर शार्क तैरती दिख रही है। तेज हवाओं से एक अस्पताल की छत तक उड़ गई है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने मदद के तौर पर भोजन, पानी और मेडिकल टीमें फ्लोरिडा रवाना की हैं। पिछले दिनों मौसमकर्मी जिम कैंटोर चक्रवात की रिपोर्टिंग सड़क पर खड़े रहकर कर रहे थे और इस दौरान हवाएं उन्हें लगभग उड़ाकर ले जाने वाली थीं मगर उन्होंने किसी तरह खंभे की मदद से खुद को बचाया।