चुराह में तूफान ने मचाया कहर, भारी-भरकम पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त, स्कूल की उड़ी छत

चुराह भलोड़ी पंचायत में तूफान के कारण एक भारी-भरकम पेड़ टूटकर मकान की छत पर जा गिरा। इससे मकान की छत सहित दीवारों को भी भारी क्षति पहुंची है। राहत की बात यह रही कि जिस समय मकान की छत पर पेड़ गिरा उस दौरान घर के अंदर परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार वीरवार शाम करीब 4 बजे तेज तूफान के कारण एक विशालकाय पेड़ टूटकर हुसैन मोहम्मद पुत्र नविया गांव चंदरोल डाकघर आयल तहसील चुराह के मकान पर गिरा। उस समय परिवार के सदस्य दूसरे मकान में बैठे हुए थे। अचानक जोर की आवाज हुई। परिवार के सदस्यों ने जब बाहर आकर देखा तो मकान पर पेड़ गिरा हुआ था, जिससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पंचायत प्रधान अयूब खान को दी। 
PunjabKesari, School Image

सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। इसके साथ मकान को हुए नुक्सान की जानकारी संबंधित पटवारी व कानूनगो को दी। इस घटना में हुसैन मोहम्मद को करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। उधर, तहसीलदार चुराह प्रकाश चंद ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही संबंधित पटवारी को मौके पर जाकर पेड़ के कारण मकान को हुए नुक्सान के आकलन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित की आर्थिक मदद कर दी जाएगी। वहीं शिक्षा खंड सलूणी के राजकीय प्राथमिक स्कूल शुक्राह के भवन की छत भी तेज तूफान की भेंट चढ़ गई है। स्कूल प्रभारी नारद ठाकुर ने बताया कि तेज तूफान के कारण स्कूल भवन के सामने की तरफ वाल छत उखड़ चुकी है। इसकी जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।