दिवाली पर घर जाने की जल्दी, मार्केट को निकले… आधी रात तक जाम में फंसे रहे दिल्ली-नोएडा वाले, तस्वीरों में देखिए

देश में आज यानी 22 अक्टूबर को धनतेरस, 23 को छोटी दिवाली और उसके बाद 24 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाएगी। लोग बड़ी संख्या में अपने-अपने घरों के लिए भी इस त्योहार को मनाने निकल पड़े हैं। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार 21 सितंबर को भारी जाम देखने को मिला। बताया गया कि कई जगह तो 7 किमी लंबा जाम देखा गया। ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल का कैंप गुरुग्राम गया था जिसे शाम 6 बजे लौटना था लेकिन, बच्चों की बस जाम में ऐसे फंसी की 12 बजे के करीब स्कूल पहुंच पाई। अभिभावक इस दौरान परेशान रहे। बताया गया कि आने व वाले दो दिनों में भी ऐसा ही आलम देखने को मिल सकता है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। अगर आपको इस भीषण जाम से बचना है तो अगले दो दिनों तक ज्यादा से ज्यादा घरों में रहने की कोशिश करें।

  • सड़कों पर कुछ यूं वाहनों की लंबी कतार देखी गई। लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा

    सड़कों पर कुछ यूं वाहनों की लंबी कतार देखी गई। लोगों को अपने घर पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा

  • मार्केट में खरीददारी करने निकले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 7 किमी लंबे जाम का सामना करना पड़ा

    मार्केट में खरीददारी करने निकले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को 7 किमी लंबे जाम का सामना करना पड़ा

  • दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सिरहोल बॉर्डर पर शुक्रवार को भारी ट्रैफिक देखा गया।

    दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे पर सिरहोल बॉर्डर पर शुक्रवार को भारी ट्रैफिक देखा गया।

  • दिल्ली के सदर बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ की तस्वीर देखिए

    दिल्ली के सदर बाजार में खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ की तस्वीर देखिए

  • धनतेरस और दिवाली के चलते दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में उमड़ी भीड़ की तस्वीर

    5/5

    धनतेरस और दिवाली के चलते दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में उमड़ी भीड़ की तस्वीर