एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई…
चंपक की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है…
चंपक अपनी ससुराल में फोन करता है,
उधर से सास की आवाज आती है,
कितना बार कहा है तुमसे अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां?
चंपक- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है…
सास ठीक है फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं
एक महीने के लिए चंपक बेहोश..
लड़की कुर्ती सिलवाने दर्जी के पास गई और बोली…
भैया, कुर्ती में बाजू ‘नेट’ वाली लगाना
दर्जी – 2G या 3G?
लड़की बेहोश
अध्यापक: मैं जो पूछूं, उसका जवाब फटाफट देना..
छात्र: जी सर,
अध्यापक: भारत की राजधानी बताओ?
छात्र: फटाफट, इस पर टीचर गुस्सा हो गए।
छात्र: आपने ही तो कहा था कि जो पूछूं, जवाब फटाफट देना।
दोस्त – तेरी बीवी कुछ कहती नहीं, जब शाम को दारू पीकर घर जाता है…?
चिंटू- कहती नहीं, बोलती है…!
दोस्त – क्या…?
चिंटू- बोलती है, कीड़े पड़ेंगें.. तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा…!
एक बार पति-पत्नी में जमकर लड़ाई हो गई…
गुस्से में आकर पत्नी (पति से) बोली- अब हद हो गई।
मैं अपनी मां के घर जा रही हूं और कभी वापस नहीं आऊंगी।
पति बोला- जाने से पहले एक खुशखबरी सुनती जाओ।
कल तुम्हारी मां भी अपने पति से लड़कर अपने मायके चली गई है
पत्नी ने पति को तमाचा मार दिया…
उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी…!
पति- पत्नी सफर कर रहे थे, तभी एक भिखारी आया…
पति अभी पर्स निकाला ही रहा था कि…
भिखारी बोला- जोड़ी सात जन्म तक बनी रहे…!
फिर क्या…
पति ने गुस्से में उसे पैसे ही नहीं दिए…!!!