बचपन में ही हर कोई कुछ ना कुछ बनने का सपना देख लेता है. कोई इंजीनियर तो कोई डॉक्टर बनना चाहता है. कोई आर्टिस्ट तो कोई अधिकारी बv अपना ख्वाब पूरा करना चाहता है. ऐसे ही एक महिला ने बचपन में ब्यूटी क्वीन बनने का सपना देखा था.
हालांकि उनके परिवार ने उनकी शादी जल्दी कर दी. रुढ़िवादी सोच के ससुराल वालों ने भी उसके सपने को पूरा होने नहीं दिया. लेकिन हाल ही में उसने काफी मुश्किलों का सामना करने के बाद अमेरिका में हुए एम एस वर्ल्ड इंटरनेशनल एम्बेसडर 2022 का ख़िताब अपने नाम किया है.
जीता मिस वर्ल्ड इंटरनेशनल एंबेसेडर का ख़िताब
हम बात कर रहे हैं प्रिया परमिता पॉल (Priya Paramita Paul) की जिनकी कहानी बहुत ही प्रेरित करने वाली है. उन्होंने यहां तक का मुकाम बहुत ही स्ट्रगल के बाद हासिल किया है. असम की प्रिया इस समय में मुंबई में रहती हैं. वह एक आईटी कंपनी में जॉब करती हैं. मियामी में हुए अमेरिका के मिस वर्ल्ड इंटरनेशनल एंबेसेडर 2022 के फाइनल में प्रिया फाइनलिस्ट चुनी गई. इस प्रतियोगिता में में 72 पार्टिसिपेंट शामिल हुए जिसमें बैच नंबर 59 इंडिया की प्रिया परमिता पॉल चुनी गईं. उन्होंने यह ख़िताब अपने नाम कर लिया.
मीडिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया बताती हैं उनका जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. लेकिन, उन्होंने कभी हिम्मत नहीं हारी और अपना सपना पूरा किया.
पति ने साथ छोड़ दिया
साल 2016 में प्रिया की शादी हुई, सुसराल में सास-ससुर, पति के अलावा दो देवर थे. शुरुआत में सब कुछ ठीक चल रहा था. कुछ समय के बाद उनके पति उनके साथ अलग रहने लगे. फिर एक दिन प्रिया के पति का ईमेल आया, जिसमें लिखा था मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता, मैं जा रहा हूं.
प्रिया की जिंदगी में मानो भूचाल आ गया. उन्होंने पति को संपर्क करने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला. बाद में पता चला कि उनका किसी दूसरे के साथ अफेयर था. प्रिया लगभग दो साल तक पति को मनाती रहीं, लेकिन वह नहीं माना. वो डिप्रेशन में चली गईं. फिर साल 2018 में डिवोर्स ले लिया. डिप्रेशन में जाने की वजह से नौकरी भी छूट गई. घर की ईएमआई और अन्य खर्च उन पर अकेले आ गया.
फिर सपने को साकार करने की ठानी
प्रिया काफी टूट चुकी थीं. उससे उभरना उनके लिए मुश्किल हो रहा था, लेकिन इस मुश्किल हालात से लड़ने की उन्होंने फैसला किया. वह अपने पुराने सपने को पूरा करने की ठान ली. इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने वजन कम किया. योग, जिम, रनिंग आदि को अपनी डेली रूटीन में शामिल कर लिया. खुद को फिट करने के बाद प्रिया का कॉन्फिडेंस भी बढ़ा. अंत में उन्होंने मिस वर्ल्ड इंटरनेशनल एंबेसेडर 2022 का ख़िताब अपने नाम करते हुए अपने सपने को साकार किया और दूसरों के लिए मिसाल बन गईं.