हाइड्रोपोनिक तकनीक: बिना खेत सब्जियां उगा रहे घुमारवीं के किसान विक्रम

विक्रम ने बताया कि उन्होंने अपने घर में धनिया, पुदीना, पिपरामिंट, साग, पालक, मटर, फूलगोभी, ब्रोकली, पत्ता गोभी, बैंगन, टमाटर, खीरा हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाए हैं।
घुमारवीं उपमंडल की बकरोआ ग्राम पंचायत के मझासू गांव का किसान बिना खेत नकदी फसलें उगा रहा है। विक्रम चंदेल ने मात्र 20 हजार खर्च कर हाइड्रोपोनिक तकनीक से सब्जियां उगाना शुरू किया है। इस तकनीक को अन्य किसानों को सीखा रहे हैं। विक्रम ने बताया कि उन्होंने अपने घर में धनिया, पुदीना, पिपरामिंट, साग, पालक, मटर, फूलगोभी, ब्रोकली, पत्ता गोभी, बैंगन, टमाटर, खीरा हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाए हैं।

वह एक कंपनी के काम से दुबई और अफ्रीका गए थे, वहां पर उन्होंने बिना मिट्टी के खेती के बारे में सुना तो इसे जानने की जिज्ञासा हुई। उन्होंने इस खेती के बारे में बारीकी से समझा और अब अपने घर में इसका सफल प्रयोग किया। इस तकनीक में उच्च किस्म के बीज का प्रयोग किया जाता है।

विक्रम ने बताया कि अगर कृषि विभाग सहयोग करे तो अन्य किसानों को भी इसका प्रशिक्षण देकर प्रोत्साहित किया जा सकता है। विक्रम चंदेल बाजार और गांवों में जाकर इस खेती का प्रचार पोस्टरों को बांट कर कर रहे हैं। इस तकनीक से किसान अतिरिक्त मेहनत करने से भी बच जाता है। जैसे निदाई, गुढ़ाई, खरपतवार के खतरे से भी बच जाते हैं।