अगर आप इस धनतेरस या दिवाली पर Hyundai (ह्यूंदै) की एक नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो कोरियाई कार निर्माता इस महीने कई मॉडलों पर आकर्षक छूट दे रहा है। इस सीजन के आखिरी बड़े त्योहार से पहले, ह्यूंदै कुछ मॉडलों पर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है। ह्यूंदै अक्तूबर में आई20 और ग्रैंड आई10 निओस जैसी हैचबैक और सब-कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा और अपनी एकमात्र इलेक्ट्रिक कार कोना जैसी कारों को खरीदने पर शानदार बेनिफिट्स दे रही है।
Hyundai Kona EV
Hyundai Motor की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा डिस्काउंट उसकी इकलौती इलेक्ट्रिक कार Kona पर है। कार निर्माता अक्तूबर में इस कार की खरीद पर सीधे एक लाख रुपये की नकद छूट की पेशकश कर रहा है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कोना ईवी भारतीय सड़कों पर सबसे पुराने मौजूदा इलेक्ट्रिक वाहनों में से एक है। यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 300 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
Hyundai Grand i10 Nios
इस त्योहारी सीजन में Hyundai दूसरी सबसे बड़ी छूट अपनी हैचबैक कार Grand i10 Nios (ग्रैंड आई10 निओस) पर दे रही है। ह्यूंदै कार के टर्बो वैरिएंट पर 48,000 रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी के ऑफर के तहत 35,000 रुपये तक की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ग्रैंड आई10 निओस के अन्य वैरिएंट पर भी इसी तरह की छूट मिल रही है। सिवाय इसके कि नकद छूट सिर्फ 5,000 रुपये तक सीमित है और कुल छूट 18,000 रुपये तक मिल रहा है।
Hyundai CNG Model
ह्यूंदै दिवाली उत्सव से पहले अपने कुछ सीएनजी मॉडल पर भी छूट दे रही है। ऑरा और ग्रैंड i10 Nios दोनों के CNG वर्जन पर 33,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। इन बेनिफिट्स में 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट छूट शामिल है। ऑरा सेडान के अन्य सभी वैरिएंट्स पर 18,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Hyundai i20
ह्यूंदै की प्रीमियम हैचबैक कार i20 पर भी 20,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इनमें 10,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस शामिल है। यहां यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कंपनी इस हैचबैक कार के सिर्फ स्टैंडर्ड वर्जन पर दिया जा रहा है, और इसमें एन-लाइन वैरिएंट्स शामिल नहीं हैं।
इन कारों पर कोई छूट नहीं
इस फेस्टिव सीजन में दी जा रही डिस्काउंट में कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप कारों जैसे Creta, Venue, Verna, Alcazar या Tucson को शामिल नहीं किया है।