Tesla की टक्कर में Hyundai ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, बेहद खास हैं इसके फीचर्स

नई दिल्ली. हुंडई मोटर कंपनी ने आधिकारिक तौर पर दक्षिण कोरिया के अपने घरेलू बेस में इओनीक 6  (Ioniq 6) नाम की अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च की है. टेस्ला को चुनौती देने और ईवी स्पेस में अमेरिकी कंपनी की बढ़त को कम करने के लिए  हुंडई मोटर ग्रुप की 2030 तक 31 ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने की योजना है.

हुंडई Ioniq 6 इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड है.

Hyundai Ioniq 6 कोरियाई कंपनी की बड़ी EV प्लानिंग का एक हिस्सा हो सकता है. इसे सबसे महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि यह कंपनी की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक सेडान है और संभवतः मॉडल-3 को टक्कर देगी. यह टेस्ला की सबसे ज्यादा बिकने वाली ईवी, जो एक सेडान भी है.

हुंडई Ioniq 6 इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड है, जिस पर Ioniq 5 को भी बनाया गया है. यह हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार है. इस प्लेटफॉर्म को किया भी अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 के लिए इस्तेमाल कर रही है. इसका डिजाइन स्पोर्टी नहीं है. हुंडई डिजाइनरों ने इसे एक क्लीन-कट इमेज दी है. इलेक्ट्रिक कार के चारों तरह एलईडी लाइटिंग देखने को मिलती है और इसके एयरोडायनामिक को बढ़ाने के लिए जानबूझकर सेडान को नीचा रखा गया है.

इलेक्ट्रिक कार की रेंज
Hyundai Ioniq 6 में  77.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है और इसे 320 hp और 605 Nm के टार्क के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ जोड़ा गया है.  Ioniq-6 एक बार चार्ज करने पर 610 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. कंपनी यह भी दावा कर रही है कि Ioniq 6 का बेस वेरिएंट दुनिया भर में सबसे अधिक एनर्जी एफिशिएंट होगी, जिसकी ऊर्जा खपत 14 kWh प्रति 100 किमी से कम होगी. Hyundai दावा है कि Ioniq 6 डुअल-मोटर सेट अप में 5.1 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे और सिंगल मोटर के साथ लगभग सात सेकंड में हिट कर सकता है.

हुंडई Ioniq 6 के फीचर्स
नई Hyundai EV होने के नाते Ioniq 6 टेक्नोलॉजी-बेस्ड फीचर्स के साथ पूरी तरह से भरी हुई है. लिस्ट में 12-इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट, कई यूएसबी टाइप-सी और टाइप ए पोर्ट, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले सपोर्ट, 64-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग  और फ्रंट में लग्जरी सीटें देखने को मिलेगी.

क्या है कंपनी का प्लान?
Hyundai और Kia को मिलकर उन देशों में पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं, जहां इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस मामले में अभी चीन सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है. इसके अलावा कंपनी भारत में 2028 तक छह इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी ने इस साल बाजार में इलेक्ट्रिक और ICE पावरट्रेन विकल्पों में कई मॉडल लॉन्च करने की भी योजना बनाई है.