Hyundai ने लॉन्च की नई एमपीवी, Ertiga और Kia Carens की बढ़ सकती है टेंशन

नई दिल्ली. Hyundai Stargazer MPV Launch :कोरिया की कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने मार्केट में नई 3 रो एमपीवी लॉन्च की है. कंपनी ने इस कार इंडोनेशिया में लॉन्च किया है. Hyundai Stargazer MPV की टक्कर Suzuki Ertiga & XL7, Kia Carens, Toyota Avanza, Mitsubishi Xpander और Daihatsu Xenia जैसी कारों से होगी. इस मॉडल की मैन्युफैक्चरिंग भी इंडोनेशिया में की जाएगी.

इस कार को कंपनी ने अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया है.

इस कार का पब्लिक डेब्यू 2022 गाइकिंडो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो में होगा. इस शो का आयोजन अगस्त 2022 में किया जाएगा. ह्यूंदै स्टारगेजर 4 वेरियंट्स में उपलब्ध है. इसमें एक्टिव, ट्रेंड, स्टाइल और प्राइम वेरियंट्स शामिल हैं.

कितनी है कीमत ?
इस कार की शुरुआती कीमत 12.91 लाख रुपये है. यह कीमत इस कार के एंट्री लेवल वेरियंट की है वहीं टॉप वेरियंट की कीमत 16.30 लाख रुपये है. कार का 6 सीटर वर्जन ट्रेंड, स्टाइल और प्राइम वेरियंट्स के साथ आता है. Hyundai Stargazer को Kia Carens के मॉडिफाइड K1 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस प्लेटफॉर्म का उपयोग Hyundai समूह की छोटी एसयूवी और ऑटोमोबाइल, जैसे कि Sonet, वेन्यू और Grand i10 Nios में भी किया जाता है. नए Stargazer में मॉडर्न डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है.
लॉन्च से पहले नजर आई नई MG Hector, जबरदस्त लुक के साथ शानदार फीचर्स

बात करें नई Stargazer MPV के इंटीरियर की तो इस MPV में वायरलेस कनेक्शन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डैशबोर्ड के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन एंटरटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, रियर व्यू कैमरा, रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर्स भी इस कार में मिलते हैं. इस कार के भारत में लॉन्च होने संभावना है. भारत में लॉन्च होने के बाद यह कार एमपीवी सेगमेंट में कॉम्पटिशन बढ़ा सकती है. यहां मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga) एमपीवी सेगमेंट में बहुत पॉप्युलर है.