मैं प्रेग्नेंट हूं यह जान बिग बी चले धीमी चाल, बेबी नेम तक किया डिस्कस, KBC कंटेस्टेंट की बात सुन भावुक हो जाएंगे आप

Kaun banega crorepati -14 : कौन बनेगा करोड़पति के सीजन -14 वें प्रतिभागी बनी राजस्थान के अजमेर जिले के रहने वाली मनीषा लालवानी ने शो से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए। उन्होंने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से इस पूरी जर्नी को साझा कि

  • ​सपने के सच होने से कम नहीं

    ​सपने के सच होने से कम नहीं

    टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में अजमेर की बेटी मनीषा लालवानी ने 4 अक्टूबर को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर जिले का मान बढ़ाया। मनीषा ने शो से लौटने के बाद एनबीटी से विशेष बातचीत की। इसमें उन्होंने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलना किसी सपने के सच होने से कम नहीं था। वहीं अमिताभ बच्चन के व्यवहार की वह कायल हो गई। मनीषा ने कहा कि रील लाइफ में जैसे उनके अच्छे रोल की दुनिया दीवानी है ,उससे भी काफी अच्छा उनका व्यवहार रियल लाइफ में भी है।

     

  • ​प्रेग्नेंसी के बारे में जाना मुझे कंफर्टेबल जोन में ले आए

    ​प्रेग्नेंसी के बारे में जाना मुझे कंफर्टेबल जोन में ले आए

    मनीषा ने कहा कि सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ वॉक करते हुए आना था। वह गर्भवती है, ऐसे में वह तेज नहीं चल सकती थी, तो उसने बिग बी से इस बारे में बात की और तेज चलने में असमर्थता जताई। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि वह उसके अनुसार चलेंगे और जैसे मुझे कंफर्टेबल रहे वह उसी की तरह शो में करेंगे।

     

  • ​बिल्कुल अपनापन सा लगता है...

    ​बिल्कुल अपनापन सा लगता है…

    मनीषा ने कहा कि अमिताभ बच्चन के साथ शो में उसे एक बार भी यह फील नहीं हुआ कि वह सुपर स्टार है। इस तरह से कहीं शो ऑफ किया हो। उनके साथ शो में कई मूमेंट्स हुए और अपनापन सा एहसास हुआ।

     

  • ​बच्चों तक के नाम पर किया डिस्कस

    ​बच्चों तक के नाम पर किया डिस्कस

    मनीषा लालवानी ने कहा कि जनवरी में उसके परिवार में नया मेहमान आने वाला है। इसकी खुशी परिवार में सबको है लेकिन शो में अमिताभ बच्चन ने इस खुशी को दोगुना कर दिया। उन्होंने बच्चों के नाम तक पर डिस्कस किया और बच्चे को लेकर उससे व उसके पति से काफी बातचीत की।

  • ​स्टेनोग्राफर का बढ़ाया मान

    ​स्टेनोग्राफर का बढ़ाया मान

    मनीषा ने कहा कि कई बार उन्हें यह दिखाया जाता है कि अब स्टेनोग्राफर की जरूरत नहीं है। तो कई बार अपसेट हो जाती हैं लेकिन जब अमिताभ बच्चन को स्टेनोग्राफी के बारे में बताया तो उन्होंने काफी सराहना की। साथ ही स्टेनोग्राफर्स का मान बढ़ाया।

     

  • पहली बार में KBC ने हुआ चयन

    6/6

    पहली बार में KBC ने हुआ चयन

    इस शो के लिए मनीषा का पहली बार में चयन हुआ है। मनीषा वर्तमान में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में बतौर स्टेनोग्राफर कार्यरत हैं। मनीषा ने बताया कि उसकी स्कूलिंग ऑल सेंट स्कूल से हुई। इसके बाद सोफिया कॉलेज से ग्रेजुएशन और सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया। वह शुरू से ही पढ़ने में अच्छी रही है। इसके चलते उसकी जीके भी काफी अच्छी रहीं।