‘मैं BCCI का अध्यक्ष हूं लेकिन…’ : सौरव गांगुली ने विराट कोहली को कोई सलाह क्यों नहीं दी

Sourav Ganguly Virat Kohli News: अपने क्रिकेट करियर के दौरान कोच ग्रेग चैपल से विवाद सहित कई उतार-चढ़ाव देखने वाले सौरव गांगुली ने कहा कि क्रिकेटरों को अपने खराब प्रदर्शन को भी सकारात्मक तरीके से लेना चाहिये.

नई दिल्ली. एशिया कप में दो अर्धशतक और अपने पहले टी20I शतक के साथ वापसी करने से पहले विराट कोहली एक लंबे कठिन समय से गुजर रहे थे. इसी वजह से उन्हें अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर सवालों के घेरे में भी देखा जा रहा था. लेकिन अब कहानी पूरी तरह से बदल चुकी है. इस बीच, जब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से पूछा गया कि क्या उन्होंने इस दौरान कोहली को कोई सलाह दी, तो उन्होंने कहा कि वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि उन्हें शायद ही कभी ऐसा स्टार बल्लेबाज देखने को मिलता है.

गांगुली ने कहा कि क्रिकेट कैलेंडर काफी व्यस्त हो गया है और कोरोना वायरस महामारी के कारण क्वारंटाइन जैसी चीजों से पिछले दो सत्र काफी मुश्किल रहे. गांगुली ने ‘यू-ट्यूब’ पर ‘रणवीर शो’ में कहा, ‘क्रिकेट थोड़ा अधिक व्यस्त, और अधिक व्यस्त हो गया है. पिछले दो सीज़न के लिए कोविड-19 की वजह से क्वारंटाइन और सभी गैर-वाजिब कारणों ने क्रिकेट और भी कठिन बना दिया है. लेकिन नतीजे अच्छे हैं, इसलिए आपको इससे कोई परेशानी नहीं है.’

गांगुली से जब पूछा गया कि कोहली जब संघर्ष कर रहे थे तब क्या उन्होंने कोई सलाह दी थी. गांगुली ने कहा, ‘वे (टीम) बहुत यात्रा करते है, मुझे उनसे मिलने का समय नहीं मिलता.’ उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे उतना नहीं मिल पाता. मैं बीसीसीआई का अध्यक्ष हूं, लेकिन वे लोग हमेशा यात्रा करते रहते हैं. वह हर समय सफर पर रहते हैं. इसलिए आपके पास उन्हें ज्यादा देखने का मौका नहीं रहता है.’

आपको बता दें कि कोहली को अपने अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 1020 दिन तक इंतजार करना पड़ा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से एक महीने का ब्रेक लेने के बाद एशिया कप से टीम में वापसी की और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के आखिरी ‘सुपर फोर’ मैच में गुरुवार को दुबई में 61 गेंद में नाबाद 122 रन की शानदार पारी खेली.