‘आपका खाना मैंने खा लिया, बहुत स्वादिष्ट था’, कस्टमर का ऑर्डर खाकर डिलीवरी ब्वॉय ने किया मैसेज

 डिलीवरी ब्वॉय ने तो रास्ते में ही उसका खाना खोलकर खा लिया. (Credit-Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)

डिलीवरी ब्वॉय ने तो रास्ते में ही उसका खाना खोलकर खा लिया.

Food Delivery: समय के साथ बहुत सी चीज़ें बदल चुकी हैं. मसलन अब लोगों को शॉपिंग के लिए ज्यादा भटकना नहीं पड़ता है, बल्कि वे घर में बैठे-बैठे ही सामान मिनटों में मंगवा लेते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसे भूख लगी थी और उसने अपने लिए ऑनलाइन खाना मंगवाया था. उसे क्या पता था कि जिस खाने का वो बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है, उसका स्वाद कोई और ले चुका है.

भूखा ग्राहक घर पर अपने खाने के लिए इंतज़ार कर रहा था, लेकिन डिलीवरी ब्वॉय ने तो रास्ते में ही उसका खाना खोलकर खा लिया (Delivery Boy Eats Food of Customer) क्योंकि ये उसे बहुत स्वादिष्ट लग रहा था. इतना ही नहीं उसने मैसेज करके कस्टमर को ये बात बताई भी. आप ही सोचिए उस शख्स का इस पर क्या रिएक्शन रहा होगा!

कस्टमर ने मंगाया खाना, खा गया डिलीवरी ब्वॉय
लियाम बैगनाल (Liam Bagnall) नाम के शख्स ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने Deliveroo नाम की कंपनी से अपने लिए खाना मंगवाया था और फिर उसे डिलीवरी ब्वॉय की तरफ से एक मैसेज मिला -‘माफ कीजिए, मैंने ये खा लिया. आप चाहें तो Deliveroo कंपनी को शिकायत कर सकते हैं.’ उन्होंने डिलीवरी ब्वॉय को रिप्लाई किया- वो एक खराब आदमी है, जिसके जवाब में उसने लिखा – मुझे इसकी कोई फिक्र नहीं. लियाम Don’t Flop Entertainment बैटल के रैप क्रिएटर रह चुके हैं.

Online Food, Food Delivery App, Online Food Service, Delivery Boy Eats Food of Customer

डिलीवरी ब्वॉय की तरफ से एक मैसेज मिला -‘माफ कीजिए, मैंने ये खा लिया. आप चाहें तो Deliveroo कंपनी को शिकायत कर सकते हैं.’

कंपनी ने दोबारा भेजा खाना
इस घटना के बाद कंपनी की ओर से उन्हें खाने का रीफंड या माफी नहीं मांगी गई बल्कि अगले एक घंटे के अंदर उन्हें दोबारा से खाना भेज दिया गया और एक फॉर्म भरकर कर्मचारी की शिकायत करने के लिए कहा गया. इस घटना के बारे में पढ़कर ट्विटर पर बहुत से लोगों ने रिएक्शन दिया. एक शख्स ने दावा किया – पक्का इस शख्स की नौकरी जाने वाली रही होगी. वहीं एक यूज़र का कहना था कि आदमी में आत्मविश्वास ज़बरदस्त था. कई यूज़र्स ने माना कि इस वक्त भले ही वे इस पर हंस रहे हैं, लेकिन शायद भूख लगने के वक्त उन्हें बहुत गुस्सा आता.