
रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए ‘शारीरिक आकर्षण’ जरूरी…बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने काफी बड़ा बयान दिया। अभिनेत्री ने यह बात पोडकास्ट ‘वॉट द हेल नव्या’ के दौरान अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के साथ बातचीत करते वक्त कही। अभिनेत्री ने कहा कि कोई भी रिश्ता सिर्फ ‘प्यार, ताजी हवा और समायोजन’ पर नहीं टिक सकता। इसके लिए शारीरिक आकर्षण बेहद जरूरी है। इतना ही नहीं अभिनेत्री ने यह तक कह डाला कि उन्हें नातिन नव्या नवेली नंदा का ‘बिना शादी का बच्चा’ होने से भी कोई समस्या नहीं है।

जया कहती हैं, “मेरे मुंह से यह बात सुनकर लोगों को अजीब लगेगा, लेकिन शारीरिक आकर्षण और अनुकूलता बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे समय में हम प्रयोग नहीं कर सकते थे, लेकिन आज की पीढ़ी कर रही है और क्यों न करे? रिश्ते की लम्बी उम्र के लिए यह भी जरूरी है। अगर शारीरिक संबंध नहीं है, तो रिश्ता बहुत लंबे समय तक नहीं चल पाएगा। आप प्यार और ताजी हवा और समायोजन पर टिके नहीं रह सकते, मुझे लगता है यह बहुत महत्वपूर्ण है। “

अभिनेत्री आगे कहती हैं, “निश्चित रूप से, हम ऐसा कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद की युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की पीढ़ी ऐसा कर सकती है। यदि आपके बीच शारीरिक संबंध हैं और उसके बाद भी आपको लगता है कि यह रिश्ता नहीं चल पाएगा तब आप चीजें बदल सकते हैं।”
