पुतिन को मैं अच्छी तरह जानता हूं… उनकी धमकी मजाक नहीं! बाइडन बोले- 1962 के बाद परमाणु तबाही का खतरा सबसे ज्यादा

Putin Nuclear Attack Threat : अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक ‘पुतिन का खतरा’ वास्तविक है क्योंकि उनकी सेना यूक्रेन में बेहद खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बाइडन रूस के इरादों को लेकर किसी तरह के नए आकलन का जिक्र कर रहे थे।

Biden
बाइडन ने किया आगाह

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से परमाणु तबाही का खतरा अपने चरम पर है। उनकी यह चेतावनी ऐसे समय पर आई है जब रूसी अधिकारी लगातार यूक्रेन के खिलाफ परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दे रहे हैं। सात महीने से अधिक की लड़ाई में रूस को कोई मोर्चों पर पीछे हटना पड़ा है। यूक्रेन को लेकर रूस और पश्चिम के बीच तनाव अपने चरम पर है क्योंकि पिछले दिनों रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कब्जे वाले यूक्रेनी इलाकों की रक्षा के लिए किसी भी माध्यम के इस्तेमाल की धमकी दी थी। दूसरी ओर नाटो प्रमुख ने भी कहा था कि पुतिन ने दुनिया को परमाणु तबाही के और करीब लाकर खड़ा कर दिया है।

डेमोक्रेटिक सीनेटरियल कैंपेन कमेटी के लिए एक फंडराइज़र में बोलते हुए बाइडन ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन ‘एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें मैं बेहद अच्छी तरह जानता हूं’ और ‘जब वह परमाणु हथियारों या जैविक या रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की बात करते हैं तब वह मजाक नहीं कर रहे होते हैं’। बाइडन ने कहा कि हमने कैनेडी और क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से इस स्तर की परमाणु तबाही की संभावना का सामना नहीं किया।

फिलहाल परमाणु हमले की तैयारी में नहीं रूस
अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक पुतिन से खतरा वास्तविक है क्योंकि उनकी सेना खराब प्रदर्शन से जूझ रही है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि बाइडन रूस के इरादों को लेकर किसी तरह के नए आकलन का जिक्र कर रहे थे। हाल ही में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा था कि उन्होंने रूस के परमाणु बलों में कोई बदलाव नहीं देखा है, लिहाजा अमेरिकी परमाणु बलों की सतर्क मुद्रा में बदलाव की आवश्यकता है। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने मंगलवार को कहा कि हमारे पास ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि रूस परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की तैयारी कर रहा है।
हाल ही में पुतिन ने दी थी धमकी
फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से पुतिन कई बार परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की चेतावनी दे चुके हैं। पिछले महीने उन्होंने 3 लाख रिजर्व रूसी सैनिकों की आंशिक तैनाती की घोषणा करते हुए कहा था कि मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे देश के पास तबाही के विभिन्न साधन मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश की अखंडता को खतरा महसूस होगा तो रूस और अपने लोगों की रक्षा के लिए हम निश्चित तौर पर उन सभी साधनों का इस्तेमाल करेंगे। पुतिन ने कहा कि यह कोई मजाक नहीं है।