मैं स्वंय कर्मचारी रहा हूं, ओपीएस बहाली की पूरी तरह करूंगा पैरवी: डॉ पुष्पेंद्र

मैं स्वंय कर्मचारी रहा हूं, ओपीएस बहाली की पूरी तरह करूंगा पैरवी: डॉ पुष्पेंद्र

मीरपुर विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि वे स्वंय सरकारी कम्रचारी रहे है, इसलिए कर्मचारियों का दर्द बखूबी जानता हूं। विधान सभा चुनावों के बाद ओपीएस की पैरवी करने के लिए पूरी तरह लड़ाई लड़ूंगा। वे आज विधानसभा क्षेत्र के झिंजकरी, मैड़ बाजार, उखली, जरल, गोटा, सनेड़, फाफन, द्रोंडला, पांडवीं एवं नाहलवीं में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी प्रदेश के विकास में रीढ़ की हड्डी समान होता है, ऐसे में सारी उम्र काम करने के बाद उनका व उनके परिवार का भविष्य भी सुरक्षित न रहे, ये पूरी तरह अन्याय है। उन्होंने कहा कि इस मुद्धे को कांग्रेस पार्टी ने गंभीरता से लिया है। प्रदेश में सरकार बनते ही ओपीएस की बहाली करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के लिए इन चुनावों में जनता के सवालों का सामना करना मुश्किल हो रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा शासन में गैस सिलेंडर की कीमत बारह सौ तक कैसे पहुंच गई जबकि पेट्रोल की कीमत सौ रूपए पार कैसे कर गई। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों का भविष्य बैचेन कर दिया साथ ही अग्निवीर योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं के सेना में नियमित भर्ती होने के रास्ते तक बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा के निर्णयों से त्रस्त है यही वजह है कि कांग्रेस को जबरदस्त जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की खुफिया एजेंसियां तक रिपोर्ट दे चुकी हैं कि अब भाजपा का जमीनी आधार खिसक गया है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, सरकारी नौकरियों की सेल, ओपीएस एवं अग्निवीर जैसे मुद्धों का जबाव भाजपा के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर क्षेत्र में अब भी कई ऐसे गांव है, जहां विकास के नाम पर कुछ नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि हर घर नल व जल का सरकारी राग जनता के गले नहीं उतमर पा रहा है। वजह ये है कि ऐसे लगाए गए नलों में आज तक एक बूंद पानी नहीं आ पाया है।