People of Sai region upset due to lack of bus service

आए ऑन फार्मा कंपनी पर लापरवाही का केस दर्ज

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में उद्योगपतियों की लापरवाही करोड़ों अरबों के कारखानों को राख के ढेर में तब्दील कर रही हैं हालात यह है कि भारी निवेश कर उद्योग तो स्थापित कर लिए हैं लेकिन उनमें आगजनी जैसी घटनाओं से बचने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है इसी कारण जब आगजनी की कोई घटना घटती है तो उद्योगों में स्थिति विस्फोटक बन जाती हैं वहीं शुक्रवार को बद्दी में आई ऑन फार्मा उद्योग में घटी आगजनी की इस घटना के दौरान भी इंतजामों की पोल खुली उद्योग में आगजनी से निपटने के इंतजाम नाकाफी थे हालात यह थे कि उक्त उद्योग में ना तो सुरक्षा नियमों का पालन किया गया था और ना ही कंपनी में आपात स्थिति में बाहर निकलने के लिए कोई निकासी द्वार बनाया गया था  बता दें कि आगजनी के दौरान एक उद्योगकर्मी भी उद्योग की तीसरी मंजिल में फस गया था जिसे छत से रसिया के जरिए उतारा गया पुलिस ने इस मामले में उद्योग प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है वही बी बी एन में ऐसे कई उद्योग है जिनमें या तो आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं होते हैं या फिर कागजों तक ही सीमित हैं कई उद्योग तो ऐसे हैं  जिन्होंने दमकल विभाग से एनओसी लेना उचित नहीं समझा जबकि कई उद्योगों ने एक मर्तबा एनओसी लेने के बाद रिन्यू करवाने की जहमत नहीं उठाई बीबीएन में 2200 सौ से ज्यादा उद्योग हैं लेकिन एनओसी मात्र 70% उद्योगों के पास ही है अग्निशमन विभाग चाह कर भी इन लापरवाह उद्योगों पर कोई शिकंजा नहीं कस सकता विभाग सिर्फ उद्योग और अन्य किसी भी संस्था के भवन का निरीक्षण ही कर सकता है और वह भी संस्थान के बुलाने पर यदि कहीं अवहेलना हो रही हो तो विभाग सिर्फ उन्हें हिदायतें व सुझाव दे सकता है ना कि उन पर करवाई कर सकता है पुलिस थाना बद्दी में फायर अधिकारी बद्दी के बयान के आधार पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है दरअसल कंपनी में नेशनल बिल्डिंग केयर के सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया था और तो और कंपनी में आपात स्थिति में बाहर निकलने के लिए कोई एग्जिट डोर भी नहीं था कंपनी में आने जाने के लिए केवल एक ही रास्ता था मामले पर जानकारी देते हुए डीएसपी बद्दी अजय कुमार ने बताया की पुलिस ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है..