दिल्ली मेट्रो में बिकनी पहनकर सफ़र करने वाली लड़की का वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी का कहना है कि लड़की ने सिर्फ़ पब्लिसिटी स्टंट के लिए ऐसा किया है, तो कोई उसे उर्फी जावेद को कॉपी बता रहा है.
वहीं DMRC ने लड़की का वीडियो सामने आने के बाद लोगों से मर्यादित कपड़े पहनने की अपील की थी. हालांकि तमाम तरह की बहसबाजी और हिदायतों के बीच दिल्ली मेट्रो गर्ल का बयान सामने आ चुका है. लड़की की पहचान रिदम चानना (Rythm Chanana) के रूप में हुई है.
View this post on Instagram
19 वर्षीय रिदम का कहना है कि “मैं चाहे जो पहनूं, किसी को दिक्कत है तो वह उसकी परेशानी है.”
इंडिया टूडे के साथ हुई बातचीत के दौरान रिदम बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हुए कहती हैं कि अगर किसी को मेरे कपड़ों से दिक्कत है, तो उन्हें मेरा वीडियो बनाने वालों से भी परेशानी होनी चाहिए. मैं अपनी मर्जी के कपड़े पहनने के लिए आजाद हूं. इसका पब्लिसिटी स्टंट से कोई लेना देना नहीं है. वहीं उर्फी जावेद को लेकर सवाल के जवाब में रिदम कहती हैं कि वे उन्हें नहीं जानती हैं.
“मैं जैसी हूं वैसी रहूंगी. ये मेरी लाइफ है. मैं चाहे जो पहनूं”
View this post on Instagram
मीडिया खबरों के अनुसार, रिदम चानना पंजाब के फतेहगढ़ साहिब की रहने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनका ताल्लुक एक पारंपरिक परिवार से है, लेकिन मैं खुले विचारधाराओं वाली हूं. रिदम अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज डालती रहती हैं.उनकी प्रोफाइल देखकर लगता है कि वो मॉडलिंग और एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं.
इस वीडियो की वजह से आई चर्चा में थीं
No she is not @uorfi_pic.twitter.com/PPrQYzgiU2
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) March 31, 2023