IAF Women Pilot: हर चुनौती से निपटने को तैयार… वायुसेना में महिला शक्ति की धमक, LAC के पास उड़ा रहीं लड़ाकू विमान, तस्वीरें

वायुसेना में महिलाओं की बढ़ती धमक के बीच अब चीन से लगी सीमाओं पर वुमन पायलट लड़ाकू विमान उड़ा रही हैं। असम के तेजपुर स्थित पूर्वी सेक्टर के फॉरवर्ड एयर बेस पर फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजस्वी और श्रेय वाजपेयी समेत तमाम जाबांज पायलटों ने सुखोई 30 लड़ाकू विमान उड़ाकर हुंकार भरी। इस दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट तेजस्वी ने बताया कि वह किसी भी स्थिति और चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार हैं।

सियाचिन में भी ऑपरेशन संभाल रहीं महिला पायलट

सियाचिन में भी ऑपरेशन संभाल रहीं महिला पायलट

पूर्वी कमांड में वायुसेना अधिकारियों ने बताया कि देश भर में तैनात महिला पायलट और ग्राउंड क्रू अधिकारी सभी तरह के क्षेत्रों दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन ग्लेशियर से लेकर अरुणाचल प्रदेश की विजयनगर तक ऑपरेशन संभाल रही हैं।

 

  • उन महिलाओं ने हमारे लिए रास्ते खोले

    ‘उन महिलाओं ने हमारे लिए रास्ते खोले’

    तेजस्वी देश की एकमात्र महिला पायलट हैं जो एसयू 30 विमानों की हथियार प्रणाली का संचालन करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास ऐसी कई ओजस्वी महिलाएं हैं जिन्होंने बेड़ियां तोड़कर देश की सेवा के हमारे सपने को पूरा करने के लिए रास्ता अख्तियार किया।’

     

  • महिला हो या पुरुष, ट्रेनिंग दोनों की बराबर

    महिला हो या पुरुष, ट्रेनिंग दोनों की बराबर

    तेजस्वी कहती हैं, ‘वायुसेना की ट्रेनिंग महिला और पुरुषों दोनों के लिए एक समान होती हैं। दोनों ही सख्त नियमों और तैयारियों के जरिए प्रशिक्षित किए जाते हैं।’ महिला पायलट तेजस्वी का कहना है कि वे किसी भी तरह की चुनौतियों से निपटने के लिए हमेशा तैयार हैं।

     

  • 2016 में फाइटर प्लेन के लिए महिला पायलटों का कमीशन

    2016 में फाइटर प्लेन के लिए महिला पायलटों का कमीशन

    पहली बार भारतीय वायुसेना ने फाइटर स्ट्रीम में महिलाओं को इजाजत तब दी थी जब 18 जून 2016 को अवनि चतुर्वेदी, मोहना सिंह और भावना कांत को वायुसेना में कमिशन किया गया था।

    अवनि ने उड़ाया था मिग 21

    अवनि ने उड़ाया था मिग 21

    अवनी ने गुजरात के जामनगर में अपनी पहली ट्रेनिंग में अकेले मिग-21 बाइसन फाइटर प्लेन उड़ाया था। इसके बाद शिवांगी सिंह राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी थीं।

     

    घने जंगलों और एएलसी के नजदीक भर रहे उड़ान

    घने जंगलों और एएलसी के नजदीक भर रहे उड़ान

    वायुसेना के एएलएच ध्रुव मार्क 3 हेलिकॉप्टरों की फ्लाइट लेफ्टिनेंट एनी अवस्थी और ए नैन भी असम और अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों और एएलसी के नजदीक बड़े पैमाने पर नियमित रूप से उड़ान भरती हैं।

    वायुसेना में 1300 से अधिक महिला अधिकारी

    7/7

    वायुसेना में 1300 से अधिक महिला अधिकारी

    भारतीय वायुसेना में 1300 से अधिक महिला अधिकारी कार्यरत हैं जो ग्राउंड और एयर ड्यूटी में तैनात है। सरकार की ‘स्त्री शक्ति’ नीति को प्रमोट करने के