IARI Recruitment: यहां 462 पदों पर मिल रही सरकारी नौकरी, 50 हजार तक का वेतन, आवेदन सिर्फ आज

 भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) की ओर से जारी की गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

IARI Assistant Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास एक शानदार अवसर है। हालांकि, इसके लिए अब समय काफी कम बचा है, लेकिन आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने सहायक अधिकारी के पदों पर भर्ती निकाली थी। अब इसमें आवेदन का आखिरी समय है। 

जानकारी के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और इसके संस्थान के अंतर्गत सहायक के कुल 462 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) की आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जारी किया गया है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इस नोटिफिकेशन को चेक करके अपना आवेदन कर सकते हैं। 

IARI Recruitment: मध्य रात्रि तक कर सकते हैं आवेदनभारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की ओर से जारी की गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 मई, 2022 से शुरू की गई थी। वहीं, आवेदन के लिए आखिरी तारीख एक जून निर्धारित थी, जिसे बाद में 25 जून, 2022 तक के लिए बढ़ा दिया गया था। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी समय से पहले ही अपना आवेदन पूरा कर लें। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेजों के सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।  

IARI Recruitment: योग्यता एवं पात्रता मानदंडभारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) की ओर से जारी की गई इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, आवेदकों की आयु-सीमा 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और संस्थान में सहायक के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी। 

IARI Assistant Recruitment: इतना मिलेगा वेतनभारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में सहायक के रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,400 और भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान मुख्यालय में सहायक के रिक्त पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार किसी भी नई जानकारी या अपडेट के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें। 

  1. उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर जाएं।
  2. अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सहायक भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
  4. अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन करें।
  5. अब जरूरी जानकारी को दर्ज करके आवेदन पत्र को भरें।
  6. अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  7. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें।