IAS अधिकारी ने शेयर किया ग्रामीण इलाकों में सिंचाई के तरीके से जुड़ा वीडियो, लोग करने लगे आलोचना

बैल के द्वारा सिंचाई का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो: Twitter/@AwanishSharan)

बैल के द्वारा सिंचाई का वीडियो वायरल हो रहा है

भारत मूल रूप से एक कृषि प्रधान देश है. मगर धीरे-धीरे देश के अन्य सेक्टर भी रफ्तार पकड़ रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं. हालांकि, आज भी देश के कई हिस्सों में किसानी ही लोगों के रोजगार का प्रमुख जरिया है. यूं तो किसानी के क्षेत्र में भी काफी तरक्की हो रही है मगर सच तो ये है कि बहुत सी जगहों पर पुराने तौर तरीके ही इस्तेमाल में लाए जा रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो (innovative irrigation technique) लोगों का ध्यान काफी खींच रहा है जिसमें सिंचाई का अनोखा तरीका दिखाया गया है.

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan IAS) ट्विटर पर अक्सर हैरान करने वाले पोस्ट शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने अकाउंट पर एक वीडियो (bull walking to irrigate field) पोस्ट किया है जिसमें सिंचाई के लिए कमाल का इनोवेशन (innovation video of farming) किया गया है. पानी की कमी से अक्सर किसानों को सिंचाई में परेशानी होती है. कई बार पानी तो उपलब्ध होता है मगर मैनपावर की कमी होती है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे मैनपावर की कमी में भी आसानी से सिंचाई की जा सकती है.

बैलों के चलने से निकला पानी
वीडियो में एक बैल लकड़ी की गाड़ी पर चलता नजर आ रहा है. उस गाड़ी के नीचे चक्का लगा हुआ है. बैल जितना चल रहा है, बगल में लगी मशीन से पानी उतना ही ज्यादा निकल रहा है. इस तरह बैल के कारण फसलों में पानी पहुंच पा रहा है. वीडियो के अगले भाग में दिखाया गया है कि कैसे मोटर लगाकर इस पूरी मशीन को बनाया गया है. बैलों के चलने से पानी निकालने का तरीका तो काफी इनोवेटिव है पर शायद लोगों को ये तरीका ठीक नहीं लग रहा है.

वीडियो पर लोगों ने की टिप्पणी
वीडियो को 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर वीडियो की आलोचना की है. एक ने कहा कि ये वीडियो तारीफ के काबिल नहीं है क्योंकि जानवरों की मेहनत की कीमत पर ऐसा नहीं किया जा सकता. एक ने कहा कि जिसका ये वीडियो है उसके अंदर दया का भाव नहीं है. कुछ लोगों ने इस इनोवेशन की तारीफ भी की है. एक ने कहा कि इस तरह बैलों को काम मिल जाएगा. एक ने कहा कि ये बैलों को प्रताड़ित करना है.