Tina Dabi 12th Marksheet: आजकल उनकी 12वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
नई दिल्ली (IAS Tina Dabi 12th Marksheet). आईएएस टीना डाबी देश की सबसे चर्चित आईएएस अधिकारियों में से एक हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. टीना डाबी की सोशल मीडिया पोस्ट अक्सर वायरल होती हैं, लेकिन बीते कुछ दिनों से उनकी 12वीं की मार्कशीट सोशल मीडिया पर वायरल होने का दावा किया जा रहा है (Viral Post).
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूपीएससी टॉपर (UPSC Topper) होने से पहले टीना 12वीं में सीबीएसई टॉपर (CBSE Topper) भी रही हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि टीना डाबी (IAS Tina Dabi) अपने स्कूल-कॉलेज के दिनों में काफी होशियार रही हैं लेकिन उनकी 12वीं की मार्कशीट कभी भी कहीं शेयर नहीं की गई है. टीना डाबी की बहन रिया डाबी (IAS Ria Dabi) भी आईएएस ऑफिसर हैं.
पहले प्रयास में मिली दूसरी रैंक, जानें IAS अतहर आमिर खान की कहानीआगे देखें…
टीना डाबी को 12वीं में कितने मार्क्स मिले थे?
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि टीना ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में पॉलिटिकल साइंस एवं हिस्ट्री, दोनों विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए थे. हालांकि उनके सोशल मीडिया अकाउंट से लेकर उनके किसी फैन अकाउंट तक भी, कहीं पर भी मार्कशीट देखने को नहीं मिली है. इसलिए इसको लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता है. टीना ने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया था और यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में ऑप्शनल विषय के तौर पर भी इसी को चुना था (Tina Dabi Optional Subject).
टीना डाबी ने इस स्कूल से की पढ़ाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें, टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल में हुआ था. उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मैरी स्कूल (Jesus & Mary School) से शुरुआती पढ़ाई की थी. उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज (Lady Shri Ram College- Delhi University) से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की थी. वह वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में पोस्टेड हैं (Tina Dabi Current Posting). हाल ही में उन्होंने आईएएस प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) से दूसरी शादी की है.
ये भी पढ़ें:
लोगों को ‘बैड मैन’ बनने की ट्रेनिंग दे रहे हैं गुलशन ग्रोवर, कभी प्रिंस चार्ल्स के साथ किया था डिनर
डांसर से IAS बनीं कविता रामू, दे चुकी हैं 600 से ज्यादा सोलो परफॉर्मेंस