IAS तोरुल रवीश बनी किन्नौर की नई DC, HAS विशाल शर्मा होंगे स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव

 हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। आठ अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसमें तीन आईएएस और पांच एचएएस अधिकारी शामिल हैं। सरकार की तरफ से गुरुवार देर रात अधिकारियों के तबादला व तैनाती सम्बंधी अधिसूचनाएं जारी हुई हैं।

इसके मुताबिक 2016 बैच की आईएएस अधिकारी तोरुल रवीश को जिला किन्नौर का नया उपायुक्त नियुक्त किया गया है। इससे पहले जिला किन्नौर में उपायुक्त का अतिरिक्त कार्यभार एडीएम सुरेंद्र सिंह संभाल रहे थे।

2002 बैच के आईएएस अधिकारी व शिक्षा सचिव अभिषेक जैन को मुख्यमंत्री के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। सरकार ने 2007 बैच के आईएस ए शैनमोल को मंडलायुक्त कांगड़ा नियुक्त किया है।

एचएस अधिकारियों के तबादले सम्बंधी अधिसूचना के अनुसार 2011 बैच के एचएएस डॉक्टर विशाल शर्मा को राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड का नया सचिव नियुक्त किया गया है। बोर्ड की सचिव रही मधु चौधरी (2006 बैच) को चिकित्सा शिक्षा शिमला में अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।

2015 बैच के एचएएस प्रवीण कुमार टाक को सामान्य प्रशासन विभाग और सचिवालय प्रशासन विभाग के संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है। 2019 बैच की एचएएस प्रिया नागटा को अतिरिक्त बंदोबस्त अधिकारी कुल्लू और इसी बैच के धर्मपाल को श्री नैना देवी का उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।