आईबीपीएस ने क्लर्क के हजारों पदों पर जारी की भर्ती, हाथ से न जाने दें मौका

IBPS Clerk Recruitment: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा। इसके बाद दस्तावेजों के सत्यापन आदि की प्रक्रिया होगी। 

आईबीपीएस

IBPS Clerk Recruitment: अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और आपका सपना बैंक की नौकरी को प्राप्त करना है तो आपके लिए वह सुनहरा मौका आ गया है, जिसका आपको इंतजार था। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में क्लर्क भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को जारी कर दिया है। नोटिफिकेशन को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किया जा सकता है। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों को इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा है, वे अपना आवेदन जल्द से जल्द बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर जल्द से जल्द पूरा कर लें। इस खबर में हम आपको भर्ती का पूरी विवरण और इसके लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराने जा रहे हैं। 

IBPS Clerk Recruitment: आवेदन प्रक्रिया शुरू
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जुलाई, 2022 से शुरू हो चुकी है। बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही होंगे। संस्थान ने आवेदन की आखिरी तारीख 21 जुलाई, 2022 को निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को इस बात का पता होना चाहिए कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती देश की सबसे चर्चित भर्तियों में से एक है। इसलिए इसमें बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे। आखिरी समय में आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करने में तकनीकी समस्या भी आ सकती है। इसलिए उम्मीदवार आखिरी तारीख से भी पहले अपना आवेदन कर लें।
IBPS Clerk Recruitment: कैसे होगा चयन?
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या 6035 रखी गई है। आईबीपीएस क्लर्क भर्ती में उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा और दूसरा चरण मुख्य परीक्षा का होगा। इसके बाद दस्तावेजों के सत्यापन आदि की प्रक्रिया होगी। 
IBPS Clerk Recruitment: शैक्षणिक योग्यता और आयु-सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु-सीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि आवेदन करने के लिए एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रुपये जमा करने होंगे। वहीं, सामान्य और अन्य वर्ग को 850 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर जमा करने होंगे। अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को चेक करें – IBPS NOTIFICATION
IBPS Clerk Recruitment: भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख- 30 जून, 2022
आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 जुलाई, 2022
आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख- 21 जुलाई, 2022
प्रारंभिक परीक्षा की तारीख- 28 अगस्त, 3 सितंबर और 4 सितंबर
प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम की तारीख- सितंबर, 2022
मुख्य परीक्षा की तारीख- 8 अक्तूबर, 2022

IBPS Clerk Recruitment: कैसे करना होगा आवेदन?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होम पेज पर दिखाई दे रहे क्लर्क भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब अपना पंजीयन करें और लॉगिन करें।
  • अब मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करें।
  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
  • आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड कर के इसका प्रिंट भी निकलवा लें