T20 World Cup से बाहर हुई टीम इंडिया को ICC ने दिए करोड़ों रुपये, हारकर भी कमा गए खिलाड़ी

T20 World Cup 2022 prize money: गर्व के अलावा टी-20 विश्व कप के आकर्षक हिस्सों में से एक टूर्नामेंट में शामिल पुरस्कार राशि भी होती है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा टीमों को उनके प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाता है।

नई दिल्ली: इंडियन क्रिकेट टीम भले ही वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन सेमीफाइनल हारने के बाद भी अपने खिलाड़ियों पर धनवर्षा हुई है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने भारतीय टीम को चार लाख डॉलर दिए हैं। इंडियन करंसी के हिसाब से लगभग सवा 3 करोड़ रुपये। इतना ही नहीं सुपर-12 स्टेज के हर मैच में जितने का ईनाम अलग है। कुल मिलाकर टीम इंडिया को 4.51 करोड़ रुपये मिले हैं।

दरअसल, ICC ने पहले घोषणा कर दी थी कि ऑस्ट्रेलिया में जारी T-20 विश्व कप 2022 के विजेता के लिए पुरस्कार राशि 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपये होगी जबकि उपविजेता को इसका आधा मिलेगा। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 400,000 डॉलर मिलेंगे जबकि सुपर-12 राउंड में बाहर होने वाली शेष आठ टीमों को 70,000 डॉलर मिलेंगे। सुपर 12 चरणों में हर जीत की कीमत 40,000 डॉलर है।

खिताब की प्रबल दावेदार इंडियन क्रिकेट टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा और वह एकबार फिर 20 विश्व कप का खिताब जीतने मौके से चूक गई। भारत का सफर टूर्नामेंट में कुल मिलाकर पांच मैचों में चार जीत के साथ समाप्त हुआ। नतीजतन, भारत को 560,000 डॉलर की कुल पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा, जो 4.51 रुपये के बराबर है।

इस बीच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल के लिए टी-20 विश्व कप तैयार है। यह दोनों टीम का दूसरा खिताब होगा। मौसम विलेन बन सकता है क्योंकि रविवार को और उसके अगले दिन ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे इन दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है। इस समय मेलबर्न में रविवार को बारिश की 95 प्रतिशत संभावना है, जिसमें 25 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। दुर्भाग्य से मैच के लिए सोमवार को रखे गए ‘रिजर्व डे’ में भी बारिश की आशंका 95 प्रतिशत है जिसमें पांच से 10 मिलीमीटर बारिश हो सकती है।