भारतीय क्रिकेट टीम के साथ ICC ने किया गन्दा मज़ाक, टेस्ट में नंबर वन बना कुछ घंटों में छीना ताज

Indiatimes

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रैंकिंग हर हफ्ते जारी होती है, जिसमें टीम की रैंक के साथ-साथ खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी बदलाव होता है. लेकिन, इस बार चर्चा ICC द्वारा भारत को तीनों फ़ॉर्मेट में नंबर वन करने के कुछ घंटे बाद टेस्ट में फिर दूसरे नंबर पर धकेल देने की हो रही है. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक इस भद्दे मजाक की आलोचना भी कर रहे हैं.
दरअसल, बुधवार यानी 15 फरवरी को ICC ने इस हफ्ते की अपडेटेड रैंकिंग जारी की, जिसमें टीम की रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला. भारतीय टीम टी-20 और एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर वन होने के बाद टेस्ट में भी नंबर वन टीम बन गई थी. भारत ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हराया था, जिसके चलते लोगों को एक बार ये लगा कि यह बदलाव सही होगा, लेकिन अचानक से रेटिंग पॉइंट्स में भारी उछाल पर कुछ संदेह जरुर था. Indian Cricket TeamMy Khelतक़रीबन 6 घंटे में भारत से छिन गया नंबर वन का ताज बहरहाल, ये संदेह सच साबित हुआ. जब आईसीसी ने फिर से रैंकिंग को ठीक करते हुए नई अपडेट जारी की. तब भारत टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई और ऑस्ट्रेलिया फिर से नंबर वन टीम बन गई. बता दें कि जब दोपहर में आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट जारी किया था. तो भारतीय टीम 115 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 111 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर थी. जिसके बाद भारत तीनों फ़ॉर्मेट में नंबर वन टीम बन गई थी. मगर, जब शाम को तक़रीबन 7 बजे दोबारा आईसीसी ने रैंकिंग अपडेट की तब ऑस्ट्रेलिया वापस पहले स्थान पर आ गई और भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गई. इस बार ऑस्ट्रेलिया के 126 पॉइंट्स हो गए थे, जबकि भारतीय टीम के 115 पॉइंट्स ही थे. ICCICCआईसीसी की इस गलती को अधिकतर ने सच मान लिया था. हर कोई यही समझ रहा था कि भारतीय टीम टेस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गई है. यहां तक कि बीसीसीआई सचिव जय शाह भी भारतीय टीम को तीनों फ़ॉर्मेट में नंबर वन टीम बनने पर बधाई दे डाली. हालांकि कल जारी हुए रैंकिंग में दोपहर के बाद शाम को भारत दोबारा नंबर 2 पर पहुंच गई.
पहले भी हो चुकी है यह गलतीहैरानी वाली बात यह है कि आईसीसी द्वारा यह पहली बार नहीं हुआ है. पिछले महीने ही ICC द्वारा जारी की गई रैंकिंग में भारत को टेस्ट में नंबर वन बना दिया था. उस समय भी आईसीसी ने 2 घंटे बाद दोबारा से रैंकिंग पॉइंट्स ठीक करके अपनी गलती को सुधारा था.