ICC Test Ranking: Pat Cummins को यहां भी बड़ा झटका, 41 वर्ष के बूढ़े अंग्रेज ने खत्म की 1466 दिन की बादशाहत

ICC Bowler Ranking Test: जेम्स एंडरसन, जिन्होंने अपने करियर में छठी बार पुरुषों की टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है, पहली बार मई 2016 में नंबर 1 बने थे और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा से आगे निकलने से पहले नवंबर 2018 में शीर्ष पर थे।

James Anderson Surpassed Pat Cummins In Test Ranking: इंग्लैंड के फास्ट बॉलर जेम्स एंडरसन ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की 1466 दिनों से चली आ रही बादशाहत को खत्म कर दिया है। वह अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर-1 बॉलर बन गए हैं। एंडरसन ने इसके साथ ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वह 40 साल 207 दिन की उम्र में फिर से टॉप पर पहुंचे हैं। एंडरसन 87 साल के बाद ऐसे पहले क्रिकेटर बने हैं, जिसने 40 से अधिक की उम्र में नंबर-1 की पोजिशन हासिल की है। वर्ष 1936 में ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट ने 44 साल 2 महीने की उम्र में यह मुकाम हासिल किया था।

ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर हरबर्ट आयरनमॉन्गर टेस्ट इतिहास के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं, जो नंबर-1 की पोजिशन पर पहुंचे थे। वह 1933 में 50 साल की उम्र में टेस्ट के टॉप बॉलर बने थे। दो अन्य बॉलर टिच फ्रीमैन और सिडनी बार्न्स भी 40 से अधिक की उम्र में टॉप पर पहुंचे थे। साल 2003 में डेब्यू करने वाले एंडरसन के नाम 178 टेस्ट में 682 विकेट हैं।

रविंद्र जडेजा भी टॉप-10 में
भारत के रविचंद्रन अश्विन (864 रेटिंग अंक) एक पायदान के फायदे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रविंद्र जडेजा सात पायदान के लाभ से टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हुए। जडेजा नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट चटकाने के बाद नौवां स्थान हासिल करने में सफल रहे। वह सितंबर 2019 के बाद पहली बार टॉप-10 में पहुंचे हैं। एंडरसन (866 रेटिंग अंक) टॉप पर हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (858 रेटिंग अंक) दो पायदान के नुकसान से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

अक्षर पटेल टॉप-5 में
अक्षर पटेल अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑलराउंडर लिस्ट में टॉप-5 में शामिल हो गए जिसके शीर्ष दो स्थानों पर पर जडेजा और अश्विन मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बरकरार हैं जिनके बाद स्टीव स्मिथ दूसरे और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं। भारत के ऋषभ पंत कार दुर्घटना के बाद अनिश्चित समय तक क्रिकेट से बाहर हैं, लेकिन वह छठे स्थान पर कायम हैं जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपना सातवां स्थान बरकरार रखा है।

रोहित शर्मा समेत 5 भारतीय कप्तान जो टेस्ट में कभी नहीं हारे

भारत ने 1932 में पहला टेस्ट खेला था। टीम के 90 साल के इतिहास में 36 खिलाड़ियों को टेस्ट में कप्तानी करने का मौका मिला है। इसमें 5 ही ऐसे कप्तान हुए हैं, जिनकी कप्तानी में खेलते हुए भारत टेस्ट नहीं हारा है। हालांकि उनके मुकाबले ड्रॉ रहे हैं लेकिन टीम को हार नहीं झेलनी पड़ी। हम आज आपको उन्हीं 5 कप्तानों के बारे में बताने जा रहे हैं।