ICC World cup: भारत से छिन सकती है वनडे विश्व कप की मेजबानी, आईसीसी ने भी दी धमकी!

World cup: आईसीसी और बीसीसीआई के बीच बढ़ते विवाद के कारण भारत से अगले साल होने वाली विश्व कप की मेजबानी छिन सकती है। बीसीसीआई और भारत सरकार के बीच टैक्स को लंबे समय से विवाद चल रहा है। ऐसे में अगर इसे नहीं सुलझाया गया तो आईसीसी विश्व कप की मेजबानी को लेकर विचार कर सकती है।

भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली: आईसीसी के 50 ओवरों के विश्व कप आयोजन साल 2023 में भारत में होने वाला है। हालांकि अब भारत से मेजबानी छीनने का खतरा मंडरा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी ने बीसीसीआई से सरकार के साथ चल रहे टैक्स विवाद को जल्द से जल्द सुलझाने को कहा। ऐसे में अगर बीसीसीआई से भारत में विश्व कप की मेजबानी छिन जाती है तो बोर्ड को करीब 900 करोड़ की चपत लग सकती है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी भारत पर लगातर हमला बोल रहा है। ऐसे में बीसीसीआई अब दोनों तरफ से परेशानी में है।
भारत ने आखिरी बार साल 2016 में आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। 2016 में यहां टी20 विश्व कप खेला गया था। उस दौरान भी बीसीसीआई और सरकार के बीच टैक्स का मुद्दा नहीं सुलझ पाया था। ऐसे में एक बार फिर से यह मामला उभरकर सामने आ गया है।
क्या है पूरा मामला
आईसीसी की पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई देश विश्व कप जैसे टूर्नामेंट की मेजबानी करता है तो उसे अपनी सरकार के साथ बातचीत कर टैक्स में छूट के दिलाना होता है। साल 2016 में बीसीसीआई और भारत सरकार के बीच टैक्स में छूट का मामला नहीं सुलझ पाया था, जिसके कारण बोर्ड को अपने शेयर में से आईसीसी को 190 करोड़ रुपए देने पड़े थे। ऐसे में एक बार फिर से 2016 के जैसी ही स्थिति बन रही है।
बीसीसीआई अगर भारत सरकार के साथ टैक्स के मामले को नहीं सुलझाता है तो बोर्ड को 900 करोड़ रूपए के नुकसान होने की संभावना है। वहीं इस बात पर बिल्कुल भी राजी नहीं है कि वह अपने शेयर में से आईसीसी को कुछ भी हिस्सा दें।
इस तरह अब स्थिति यह बनने लगी है कि अगर बीसीसीआई सरकार के साथ टैक्स के मुद्दे को जल्द से जल्द हल नहीं कर पाता है तो आईसीसी विश्व कप के मेजबानी को बदलने पर विचार कर सकता है। क्योंकि ऐसी स्थिति में आईसीसी भी अपने 900 करोड़ का नुकसान नहीं कराना चाहती है।

क्या है पाकिस्तान का मामला

एक आईसीसी टैक्स के मुद्दे को लेकर बीसीसीआई के खिलाफ जाने की स्थिति में तो दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी लगातार यह धमकी दे रहा है कि वह साल 2023 में विश्व कप के लिए भारत नहीं आए। दरअसल 2023 में पाकिस्तान को ऐशिया कप की मेजबानी मिली है। वहीं भारत ने साफ तौर से यह कह दिया है वह पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने नहीं जाएंगे। ऐसे में अब पलटवार करते हुए पीसीबी भारत आने के लिए तैयार नहीं हो रहा है।