ICICI Bank: UPI पेमेंट पर मिलेगी EMI की सुविधा, पैसे नहीं होने पर भी कर सकेंगे खरीदारी, जानिए कितनी होगी लिमिट

UPI Payments: अब आप यूपीआई पेमेंट पर भी ईएमआई की सुविधा का फायदा ले सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक की ओर से पहली बार इस सुविधा की शुरुआत की गई है। आप इसका इस्तेमाल होटल बुकिंग, ट्रैवल, किराने का सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान खरीदने में कर सकते हैं। इसकी लिमिट 10 हजार रुपये तक है।

icici bank introduces emi facility for upi payments
नई दिल्ली: अब आप यूपीआई पेमेंट (UPI Payment ) पर भी ईएमआई की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की ओर से इस सुविधा की शुरुआत की गई है। बैंक के मुताबिक, UPI भुगतान के लिए EMI सुविधा का फायदा इलेक्ट्रॉनिक्स, किराने का सामान, फैशन परिधान, ट्रैवल और होटल बुकिंग जैसी कई कैटेगरी में लिया जा सकता है। बैंक के मुताबिक, उसने क्यूआर कोड को स्कैन करके किए गए यूपीआई भुगतान के लिए ईएमआई सुविधा शुरू की है। बैंक ने बताया कि कस्टमर बैंक के पे लेटर ऑप्शन बाई नाओ, पे लेटर का इस्तेमाल करके ईएमआई सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। जो ग्राहक बैंक की पे लेटर सुविधा के योग्य होंगे वह इसके माध्यम से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे। पेमेंट के बाद कस्टमर अपनी सुविधा के हिसाब से किस्तों में बैंक को यह अमाउंट वापस कर सकेंगे।

कितनी है लिमिट

बैंक के मुताबिक, पहली बार यह सुविधा शुरू की गई है। अब कस्टमर सिर्फ एक स्टोर पर जरूरी मर्चेंट क्यूआर कोड को स्कैन करके और भुगतान करके प्रोडक्ट को तुरंत खरीद सकते हैं। इस सुविधा के जरिए कस्टमर 10 हजार रुपये तक का यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं। इसे कस्टमर को तीन, छह या नौ महीनों में आसान सी किस्तों में बैंक को वापस करना होगा। बैंक के मुताबिक, इस नई सुविधा को जल्द ही ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भी शुरू किया जाएगा।

ऑनलाइन कर सकते हैं खरीदारी

आईसीआईसीआई बैंक ने साल 2018 में पे लेटर की सुविधा शुरू की थी। यह सुविधा ग्राहकों को पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस तरीके से छोटे आइटम तुरंत खरीदने में सक्षम बनाती है। कस्टमर इस फैसिलिटी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन खरीदारी कर सकते हैं। ग्राहक इससे बिलों का भुगतान कर सकते हैं और दुकानों पर किसी भी मर्चेंट यूपीआई आईडी को तुरंत पेमेंट कर सकते हैं। इस सुविधा से ग्राहकों को काफी फायदा मिला है।