ICICI बैंक ने बढ़ाया कर्ज पर ब्याज, होम लोन और ऑटो लोन की EMIs हो गईं महंगी

देश के दूसरे सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI बैंक ने लेंडिंग रेट यानी उधार देने पर लगने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बैंक ने इसमें 50 आधार अंक की बढ़ोतरी करते हुए इसे 8.60 फीसदी कर दिया है. इससे पहले यह 8.10 फीसदी थी.

आईसीआईसीआई बैंक द्वारा यह फैसला भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट बढ़ाने के बाद लिया गया है. कल बुधवार को RBI ने रेपो में 50 आधार अंक मतलब 0.50 फीसदी की वृद्धि करते हुए इसे 4.90 फीसदी कर दिया था. सेंट्रल बैंक द्वारा इन दो महीनों (मई और जून) में ही रेपो रेट को 0.90 फीसदी बढ़ा दिया है.

बैंक ने लेंडिंग रेट में 50 आधार अंक की बढ़ोतरी करते हुए इसे 8.60 फीसदी कर दिया है.

बैंक द्वारा लेंडिंग रेट बढ़ाए जाने के बाद आज से ही होम लोन, ऑटो लोन और उनसे जुड़ी मासिक किस्त (EMI) में बढ़ोतरी हो जाएगी. अब संभावना है कि बाकी के बैंक भी जल्द ही उधार दर में इफाजा कर देंगे.

ये था आरबीआई का फैसला
गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता वाली 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) ने 8 जून को सर्वसम्मति से रेपो दर को 50 आधार अंकों तक बढ़ा दिया. यह एक प्रमुख नीतिगत दर है, जिस पर केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों को छोटे समय के लिए उधार देता है. अब यह दर बढ़कर 4.90 फीसदी हो गई है.

 रिजर्व बैंक फिर बढ़ाई रेपो रेट, महंगा हुआ लोन, बढ़ेगा EMI का बोझ

इस दौरान स्थायी जमा सुविधा (SDF) और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट में 50 आधार अंकों (0.50 फीसदी) का इजाफा किया गया. स्थायी जमा सुविधा (SDF) दर पहले 4.15% थी, जोकि अब 4.65% हो गई और मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट अब 5.15 प्रतिशत हो चुकी है.