T-20 विश्व कप में भारत ने अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से जीत लिया था. इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार 53 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाए. लेकिन जिस तरह से आखिरी ओवर में अजब गजब ड्रामा देखने को मिला वो काफी रोमांचक था.
मैच के अंतिम ओवर में विराट ने शानदार बैक टू बैक दो छक्के लगाए थे. 2 रन पर 2 रन चाहिए थे और दो खिलाड़ियों का करियर भी दांव पर लगा हुआ था. एक खिलाड़ी ने तो संन्यास का भी मन बना लिया था.
NTE
“उस दिन मैं सन्यास ले लेता…”
दरअसल, भारत -पाक मैच में भारत को अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे. गेंदबाजी करने आए पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज के लिए बड़ी चुनौती थी. उन्होंने हार्दिक पंड्या को इस ओवर में आउट किया. फिर कोहली ने दो छक्के भी लगाए. नवाज ने एक नो बॉल भी डाले. भारत को जीत के लिए 3 गेंद पर 3 रन चाहिए थे. विराट ने चौथी गेंद पर एक रन ले लिया.
अब दो गेंद पर दो रन चाहिए थे. नवाज के सामने थे वरिष्ठ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक. वो नवाज की गेंद पर बोल्ड हो गए. फिर बल्लेबाजी करने आए रविचंद्र अश्विन. नवाज ने एक वाइड बॉल फेंकी. अब 1 बॉल पर एक रन चाहिए थे. अश्विन काफी प्रेशर में थे. उन्होंने मन में ठान लिया था कि अगर वो भारत को जीत नहीं दिला सके तो संन्यास ले लेंगे. लेकिन अश्विन ने आखिरी गेंद में शानदार शॉट लगाकर भारत को यह मुकाबला जीता दिया.
HT
IND Vs PAK मैच में क्या चल रहा था अश्विन के दिमाग में?
अश्विन ने खुद इस बात का खुलासा BCCI.TV के साथ बातचीत में किया है.
उन्होंने कहा कि “अगर नवाज की वह गेंद घूमकर पैड से टकराती तो मैं केवल एक ही काम करता कि मैं ड्रेसिंग रूम में वापस जाता और अपने ट्विटर पर लिखता- बहुत बहुत धन्यवाद, यह मेरा क्रिकेटिंग करियर और यात्रा शानदार दी और आप सभी का धन्यवाद. हालांकि उन्होंने इसे मजाकिया लहजे में कहा, लेकिन एक समय के लिए लगता है कि वह मुकाबले के दौरान वाकई में काफी सीरियस रहे होंगे.
TOI
बता दें कि भारत की जीत में एक तरफ जहां विराट कोहली ने शानदार पारी खेली. वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अहम भूमिका निभाई. पहले उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके बाद बल्ले से 40 रनों की बहुमूल्य पारी खेली. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए. जवाब में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत में लड़खड़ाते हुए नजर आई. भारत के हाथों से मैच फिसलता जा रहा था. तब विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने उनकी उम्मीदों को जगाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की शानदार साझेदारी की और अंत में भारत ने इस ऐतिहासिक मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.