शिमला
कांग्रेस ने बीजेपी के घोषणापत्र को जुमला बताया हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया हैं कि बीजेपी ने 2017 में जो वादे किए थे वह भी पूरे नहीं हो पाए. भाजपा को नए वादे करने का कोई अधिकार नहीं हैं. यह बात शिमला में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व युवा कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कही.
कृष्णा
अल्लावरु ने कहा कि भाजपा को चुनौती है कि पांच साल जब डबल इंजन कि सरकार रही तो वोट घोषणा पत्र पर नहीं बल्कि रिपोर्ट कार्ड पर मांगे. बीजेपी नेताओं ने 2017 में लाखों नौकरियां देने की बात कही लेकिन रिपोर्ट कार्ड आने पर साफ हो गया है कि सरकार नौकरियां देने में फेल है. आज विभिन्न विभागों में 63 हजार पद खाली है. यह सरकार भर्ती में फेल, पेपर लीक में पास है. प्रदेश में नशे का करोबार बढ़ा, नशे रोकने में सरकार फेल है. रिपोर्ट कार्ड में फेल होने पर बीजेपी को नई घोषणा करने का कोई अधिकार नहीं है. बीजेपी के नेता चुनावों में घोषणाओं को पूरा न होने पर चुनावी जुमले बताती है.
अल्लावरू ने कहा कि बीजेपी के घोषणापत्र का साइज भी उनके विश्वास की तरह छोटा हो गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहली केबिनेट में 1लाख युवाओं को नौकरी देगी. 18 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को पंद्रह सो रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे. युवाओं को कांग्रेस नए अवसर प्रदान करेंगी. बीजेपी पहले बताये कि उन्होंने प्रदेश में युवाओं के लिए क्या किया उसके बाद वोट मांगने जनता में जाए.