जिला सोलन के बीबीएन क्षेत्र में खनन माफिया काफी समय से सक्रिय है। लेकिन खनन विभाग ने भी इस माफिया को खत्म करने की ठान ली है। उनके द्वारा जगह जगह छापेमारी की जा रही है। इसके साथ साथ सख्त नियम भी बनाए जा रहे। यह जानकारी खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने मीडिया को दी। उन्होंने खनन माफिया को चेतावनी देते हुए कहा कि वह खुद ही गैर कानूनी गतिविधियों पर रोक लगा दे अन्यथा उन्हें इसके दूरगामी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। पिछले कुछ दिनों में विभाग द्वारा 180 चालान किए जा चुके है।
अधिक जानकारी देते हुए खनन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि बीबीएन क्षेत्र भू मालिकों के साथ मिलकर खनन माफिया अवैध कारोबार कर रहा है। जिस पर नकेल कसने के लिए विभाग ने रणनीति तैयार कर ली है। अगर कोई व्यक्ति इस तरह से गतिविधियां करते हुए पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ में पांच लाख तक का चालान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भी देखा गया है कि कुछ लोग परवाणु से लेकर सोलन तक हाईवे के किनारे सरकारी जगह पर रेत बजरी का ढेर लगा कर बेच रहे है। जो गैर कानूनी है। पुलिस विभाग को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। जो भी इस तरह की गतिविधियां करते हुए पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।