ब्रिटेन और अमेरिका की सिक्यॉरिटी सर्विस के प्रमुखों ने अप्रत्याशित रूप से एक साथ आकर चीन के ख़तरे की चेतावनी दी है.
अमेरिकी जाँच एजेंसी फे़डरेशन ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन या एफ़बीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने कहा है कि चीन लंबी अवधि में अमेरिका की राष्ट्रीय और आर्थिक सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा ख़तरा है.
उन्होंने कहा कि चीन ने अमेरिका की राजनीति और हालिया चुनाव में भी हस्तक्षेप किया है.
वहीं ब्रिटेन की ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-5 के प्रमुख केन मैक्कलम ने कहा है कि उनकी सर्विस पिछले तीन सालों में चीनी गतिविधियों के ख़िलाफ़ अपना काम दोगुना कर चुकी है. केन ने कहा कि इसे एक बार फिर से दोगुना किया जाएगा. MI5 प्रमुख ने कहा कि 2018 की तुलना में उनकी सर्विस चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की गतिविधियों से जुड़ी जाँच सात गुना ज़्यादा कर रही है.
वहीं एफ़बीआई प्रमुख ने कहा कि अगर चीन ने ताइवान को बलपूर्वक अपने में मिला लिया तो यह दुनिया में तबाही की सबसे भयावह परिघटना होगी. उन्होंने कहा कि दुनिया ने ऐसी तबाही पहले कभी नहीं देखी होगी. MI5 के लंदन स्थित मुख्यालय थॉमस हाउस में पहली बार अमेरिकी और ब्रिटिश ख़ुफ़िया एजेंसी के निदेशक एक साथ सार्वजनिक रूप से दिखे.