मंडी, 08 अक्टूबर : सीएम जयराम ठाकुर का कहना है कि प्रदेश में अगर गलती से कांग्रेस की सरकार बन गई तो वो चल नहीं पाएगी। यह तंज उन्होंने राजस्थान में उपजे हालातों को लेकर किया। जयराम ठाकुर बीती शाम बल्ह विधानसभा क्षेत्र के भंगरोटू में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस स्थायी सरकार देने की स्थिति में नहीं है। राजस्थान से कभी भी सरकार के जाने की खबर आ सकती है। आज देश भर में कांग्रेस सरातल की तरफ जा रही है और इनके पास नेतृत्व ही नहीं बचा है। यह सिर्फ परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। देश में अगर मजबूत नेतृत्व किसी के पास है तो वो भाजपा के पास नरेंद्र मोदी के रूप में है। देश और प्रदेश आज नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। लोग स्थायी सरकार चाहते हैं जो सिर्फ भाजपा ही दे सकती है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला के विकास के लिए जो भी संभव था वो उन्होंने किया। जो जिस क्षेत्र के लोगों ने मांग रखी उसे समय रहते पूरा किया गया। जो कुछ काम शेष रह गए हैं उन्हें आने वाले समय में पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकास कभी भी रूकता नहीं है लेकिन आज मंडी जिला के लोगों को स्वाभिमान के लिए खड़े होने की जरूरत है। मंडी जिला में किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं, यह संगठन तय करेगा, लेकिन लोगों ने सिर्फ एक ही बात को देखना है कि भाजपा के साथ चलना है।