Jaya Kishori Explain: युवा मोटिवेशनल स्पीकर एवं कथावाचिका जया किशोरी काफी चर्चित चेहरा हैं. उनकी कथाओं को सुनने के लिए हजारों की तादाद में लोग जुटते हैं. उनके मोटिवेशनल स्पीच को सुनकर बहुत से लोगों की जिंदगी बदल चुकी है. जया किशोरी ने जिस उम्र में यह मुकाम हासिल किया है, काफी कम लोगों को वैसा मान-सम्मान मिल पाता है. युवा कथावाचिका की गिनती देश के शीर्ष कथावाचकों में होती है.
मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. महज 27 वर्ष की उम्र में उन्होंने शोहरत की उन बुलंदियों को हासिल किया है, जो काफी कम लोगों को नसीब होती है. वह कथावाचन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखती रहती हैं. वह बेहद सरल शब्दों में उदाहरण देकर लोगों को समझाने की कोशिश करती हैं. यही वजह है कि उनके कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग जुटते हैं. उनकी कथाओं को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. (न्यूज 18 हिन्दी ग्राफिक्स)
युवा कथावाचिका जया किशोरी वर्चुअल दुनिया में भी काफी लोकप्रिय हैं. वह फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार सक्रिय रहती हैं. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उनके फॉलोअर्स की तादाद लाखों में है. ऐसे में उनका प्रभाव भी हजारों-लाखों लोगों पर एकसाथ होता है. (जया किशोरी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार)
जया किशोरी के मोटिवेशनल स्पीच का असर इसी से समझा जा सकता है कि उनकी प्रेरक बातों को सुनकर कई लोगों की अभी तक जिंदगी बदल चुकी है. अंधेरे और निराशा में जा रहे लोग जिंदगी के उजाले की तरफ लौट गए. जया किशोरी अपनी प्रेरक बातों से लोगों में नई ऊर्जा भरने का काम करती हैं. वह संघर्षों के आगे घुटने टेकने के बजाय उसका सामना करने के लिए जोश भरती हैं. यही वजह है कि वह काफी लोकप्रिय हैं. (जया किशोरी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार)
जया किशोरी ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर प्यार का अर्थ समझाने की कोशिश की है. उन्होंने बताया कि प्रेम निस्वार्थ होता है. प्यार अगर स्वार्थवश किया जाए तो वह लंबे समय तक नहीं चलता है. ऐसा प्रेम मतलब पूरा होने पर खत्म हो जाता है, लेकिन निस्वार्थ प्रेम लंबे समय तक चलता रहता है. (जया किशोरी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार)
युवा कथावाचिका ने एक अन्य वीडियो में भक्ति का मतलब भी समझाने का प्रयास किया है. उनका कहना है कि भक्ति का अर्थ है समर्पण. आप जिनके भक्त होते हैं, उनके प्रति आपका पूर्ण समर्पण होता है, क्योंकि आपको यह विश्वास होता है कि वह जो भी करेंगे आपके लिए अच्छा ही करेंगे. (जया किशोरी के इंस्टाग्राम अकाउंट से साभार)
बता दें कि जया किशोरी का नाम छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ भी जोड़ा गया. सोशल मीडिया में इस बात की अफवाही भी उड़ी की दोनों शादी करने वाले हैं. हालांकि, धीरेंद्र शास्त्री ने इसे मिथ्या बताया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है.