परिजनों को अपने बच्चों के स्कूल से बहुत तरह की शिकायतें होती हैं. इसके लिए वे स्कूल जाते हैं और इसके बारे में अध्यापकों या प्रिंसिपल से बात करते हैं. लेकिन बिहार में गुस्साए एक पिता ने ऐसा कुछ कर दिया जो नैतिक रूप से बिल्कुल सही नहीं था.
तलवार दिखा शिक्षकों को धमकाया
मामला बिहार के अररिया जिले का है, जहां एक गुस्साया हुआ पिता तलवार दिखाकर स्कूल में हंगामा करने लगा. इसके बाद आरोपी पर FIR दर्ज हो गई है. ये शख्स अपने बच्चे को यूनिफॉर्म और किताब के पैसे नहीं मिलने पर स्कूल में तलवार लेकर चला गया था. जहां इसने तलवार दिखाकर शिक्षकों को धमकाते हुए खूब हंगामा किया था.
अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड के भगवानपुर पंचायत स्थित सरकारी स्कूल में एक छात्र को यूनिफॉर्म और किताब के पैसे नहीं मिले. इस बात से नाराज छात्र का पिता नंगे बदन ही स्कूल चला गया. उसके हाथ में तलवार थी, जिसके जोर पर वह शिक्षकों को धमकाने लगा.
डर गए मासूम बच्चे
शख्स की इस खतरनाक हरकत को देख स्कूल में पढ़ रहे मासूम बच्चे बुरी तरह सहम गए. वहीं तलवार की धार से शिक्षकों के बीच खौफ फैल गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तमाम कोशिशों के बाद आरोपी को शांत कराया. नंगे बदन तलवार लहराते आरोपी ने शिक्षकों को धमकी देते हुए कहा कि अगर 24 घंटे के भीतर यूनिफॉर्म और किताब के पैसे नहीं मिले तो वो फिर से वापस आएगा. वहां मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
पहले भी कर चुका हैया ऐसे काम
शख्स के स्कूल से जाने के बाद स्कूल के हेडमास्टर मो. जहांगीर आलम ने जोकीहाट थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि अकबर नामक इस शख्स का घर स्कूल के पास में ही है. एक साल पहले भी उसने स्कूल के शिक्षकों से अभद्रता की थी. वह डरा धमका कर मिड डे मील के राशन का सामान और रुपए की मांग करता है. हेडमास्टर का आरोप है कि वह स्कूल से सामान की चोरी करता है और बाजार में बेच देता है.
मो. जहांगीर के अनुसार अकबर पहले भी लोगों को डरा धमका कर पैसे लूटने का काम करता रहा है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि इसी महीने पांच जुलाई को जब वह जीतू चौक पर स्थित स्कूल वेंडर याकूब की किराना दुकान पर अंडा की खरीदने गए तो इसी दौरान अकबर भी वहां पहुंच गया. अकबर ने याकूब से 50 हजार रुपए की रंगदारी मांगी. मो. जहांगीर के अनुसार अकबर ने उनकी जेब में रखे पैसे लूट लिए. साथ ही धमकी देते हुए वहां से भाग निकला.
हेडमास्टर ने इस बात की शिकायत जोकीहाट बीडीओ से की. जोकीहाट पुलिस थाना अध्यक्ष का कहना है कि इस मामले में लिखित शिकायत मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.