T20 World Cup 2022: इंग्लैंड की टीम अभी टेबल में तीसरे नंबर पर है
नई दिल्ली. जोस बटलर (Jos Buttler) की अगुआई में इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में उतर रही है. टूर्नामेंट के (T20 World Cup) एक मुकाबले में आज टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा. टीम अगर यह मैच जीतने में सफल रही, तो प्वाइंट टेबल में टॉप-2 में पहुंच जाएगी. वहीं डिफेंडिंग ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे पर आ जाएगी. ऐसे में कंगारू टीम को सेमीफाइनल में रेस में बने रहने के लिए अंतिम मुकाबले में जीत से कुछ कम नहीं चाहिए होगा. उसका नेट रनरेट भी माइनस में है. ऐसे में उसे बड़ी जीत दर्ज करनी होगी.
सुपर-12 के ग्रुप-1 की बात करें, तो एक मुकाबले में अभी श्रीलंका और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. न्यूजीलैंड के 3 मैच में 5 अंक हैं और वह टॉप पर है. उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था जबकि उसने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. उसका नेट रनरेट 3.850 का है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के 4 मैच में 5 अंक हैं. 2 में उसे जीत मिली है, जबकि कीवी टीम से उसे हार मिली थी. इंग्लैंड के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण नहीं हो सका था. उसका नेट रनरेट -0.304 है.
इंग्लैंड का रनरेट है अच्छा
दूसरी ओर इंग्लैंड ने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं और उसके 3 अंक हैं. एक मैच उसने जीता है, जबकि आयरलैंड ने उसको हराकर बड़ा उलटफेर किया था. उसका नेट रनरेट 0.239 है. आयरलैंड 3 अंक के साथ चौथे और श्रीलंका 2 अंक के साथ 5वें नंबर पर हैं. अफगानिस्तान के 3 में से 2 मुकाबले बारिश के कारण नहीं हो सके. एक मैच में उसे हार मिली. वह 2 अंक के साथ टेबल में सबसे निचले पायदान पर है.
इंग्लैंड को अंतिम मैच में 5 नवंबर को श्रीलंका से जबकि ऑस्ट्रेलिया को 4 नवंबर को अफगानिस्तान से भिड़ना है. ऐसे में कंगारू टीम के पास बड़ी जीत दर्ज करने का मौका होगा. हालांकि उसके दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फॉर्म में नहीं हैं और वे अब तक किसी भी मैच में 20 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके हैं.