Running health department is out of the health minister's bus, now Congress will improve the system: Kushal Jethi

ड्राइविंग टैस्ट के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी ज़रूरी है तो ,टैस्ट लेने वाले अधिकारी भी लाए नेगेटिव रिपोर्ट : कुशल जेठी

जिला सोलन में ड्राइविंग टैस्ट देने वाले को कोविड  नेगेटिव  रिपोर्ट लानी होगी यह आदेश जिला प्रशासन द्वारा  जारी किए गए थे  |  लेकिन यह आदेश कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता  कुशल जेठी को फूटी आँख नहीं भा रहे हैं |  उन्होंने मीडिया के माध्यम से इन आदेशों को तुगलकी फरमान करार दिया है | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मनमानी की जा रही है और प्रदेश की जनता को राहत पहुंचाने की बजाए तंग किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि इन आदेशों से कोरोना पर नियंत्रण होने वाला नहीं है | अगर प्रदेश सरकार को जनता की चिंता है तो वह कुछ प्रभावी कदम उठाए ताकि प्रदेश की जनता को किसी भी तरह की असुविधा न हो या जो नियम आम जनता के लिए बनाए जा रहे है वह अधिकारियों पर भी लागू होने चाहिए | 
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता  कुशल जेठी ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि ड्राइविंग टैस्ट देने के लिए प्रदेश सरकार ने कोविड  नेगेटिव रिपोर्ट लाने को कहा है | इस फैंसले का वह स्वागत करते है | लेकिन सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि जो अधिकारी और कर्मचारी टैस्ट लेने आ रहे है वह भी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आएं ताकि आम जनता को भी संक्रमण का डर न रहे | उन्होंने कहा कि यह आदेश प्रत्येक कार्यालय में लागू होने चाहिए जहाँ जनता अधिक संख्या में आती है और सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वहां मौजूद अधिकारी के पास भी कोविड  नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए |