सोलन में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। जिसमे पांच घंटे की ढील दी जाती है जिसमें सभी तरह की दुकाने खोली जाती है। जैसे ही दो बजते है सभी दुकानों को पुलिस बंद करवा देती है। दो बजे के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित मदिरा की दुकानें ऑन डिमांड खोली जाती है और बिना किसी डर के सरेआम यह मदिरा बेची जा रही है। जिसे देख कर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो इन विक्रेताओं को क़ानून नाम का कोई डर नहीं है हद तो इस बात की है कि कर्फ्यू के दौरान यह दुकानदार मनमाने दामों पर यह मदिरा बेच कर चांदी कूट रहे है। हैरानी वाली बात यह है कि , इस की भनक अभी तक पुलिस को नहीं लगी है।
जब इस बारे में सोलन के एएसपी अशोक वर्मा को अवगत करवाया गया तो उन्होंने कहा कि सोलन में क़ानून व्यवस्था बनाने के लिए उनकी विभिन्न टीमें शहर में काम कर रही है। आज उन्हें मदिरा की दुकानों के बारे में जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। जिसके चलते उन्होंने अपनी सभी टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। जो भी दुकानदार समय अवधि खत्म हो जाने के बाद भी अपना व्यवसाय जारी रखेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर वह फिर भी नहीं माने तो शराब के ठेकों को सील करवा दिया जाएगा।