NSUI presented Indian flag to Hamirpur district administration on its foundation day

मांगे नहीं मानी तो करेंगे विधानसभा का घेराव करेगी एनएसयूआई

सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर की व्यक्तिगत लड़ाई की वजह से हजारों छात्रों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और अगर आगामी विधानसभा सत्र से पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मामले पर कार्रवाई न हुई तो एनएसयूआई विधानसभा का घेराव करेगी। हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि  आज डबल इंजन की सरकार आपसी कलह के चलते पटरी से उतर चुकी है । उन्होंने मांग उठाई कि 2015 से 2018 के बैच के इंटरनल एसेसमेंट पोर्टल को भी खोला जाए ताकि हजारों छात्रों को राहत मिल सके ।

टोनी ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में घोटाला किया गया है । अपात्र लोगों को नियुक्तियां दी गई है । सरकार विश्वविधालय का भगवाकरण करने का काम कर रही है , जिसके चलते ऐसी नियुक्तियां कर रही हैं । उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों को जल्द से जल्द रद्द किया जाए । साथ ही उन्होंने बी बी ए और बी सी ए के री – अपीयर के छात्रों के एग्जाम भी जल्द करवाने की मांग उठाई ।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर के साथ जिला अध्यक्ष अभिरक्षीत शर्मा और कैंपस अध्यक्ष अनिरुद्ध ठाकुर भी मौजूद रहे ।