सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर अनुराग ठाकुर और जयराम ठाकुर की व्यक्तिगत लड़ाई की वजह से हजारों छात्रों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है और अगर आगामी विधानसभा सत्र से पहले सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मामले पर कार्रवाई न हुई तो एनएसयूआई विधानसभा का घेराव करेगी। हमीरपुर में पत्रकार वार्ता में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार आपसी कलह के चलते पटरी से उतर चुकी है । उन्होंने मांग उठाई कि 2015 से 2018 के बैच के इंटरनल एसेसमेंट पोर्टल को भी खोला जाए ताकि हजारों छात्रों को राहत मिल सके ।
टोनी ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में हुई शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में घोटाला किया गया है । अपात्र लोगों को नियुक्तियां दी गई है । सरकार विश्वविधालय का भगवाकरण करने का काम कर रही है , जिसके चलते ऐसी नियुक्तियां कर रही हैं । उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों को जल्द से जल्द रद्द किया जाए । साथ ही उन्होंने बी बी ए और बी सी ए के री – अपीयर के छात्रों के एग्जाम भी जल्द करवाने की मांग उठाई ।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव टोनी ठाकुर के साथ जिला अध्यक्ष अभिरक्षीत शर्मा और कैंपस अध्यक्ष अनिरुद्ध ठाकुर भी मौजूद रहे ।