Indian Premier League 2023 Auction: स्टेज सज चुका है। क्रिकेटरों की किस्मत दोपहर ढाई बजे से कोच्चि में लिखी जाएगी। माना जा रहा है कि कुछ युवा खिलाड़ी तहलका मचा सकते हैं, जबकि कुछ बड़े प्लेयरों के अनसोल्ड रहने की पूरी संभावना है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 2023 सत्र के लिए मिनी ऑक्शन के होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। नाम भले ही मिनी ऑक्शन है, लेकिन इसमें कई बड़े नामों की किस्मत लिखी जाएगी। कई नए खिलाड़ी धनपति बनेंगे तो कइयों की झोली खाली रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि कुछ प्लेयर्स का IPL करियर इसी ऑक्शन के साथ ही खत्म हो जाएगा। लिस्ट में हिटमैन रोहित शर्मा का एक खास दोस्त भी शामिल है।
ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा का पिछले 5 सालों से आईपीएल ही नहीं, इंटरनेशनल करियर करियर भी डमाडोल रहा है। 2021 में उन्होंने आखिरी बार टूर्नामेंट खेला था। अगर इस बार वह नहीं बिकते हैं तो शायद फिर कभी आईपीएल खेलते नहीं दिखें। उनके नाम आईपीएल में 93 मैचों में 72 विकेट झटके हैं।
अजिंक्य रहाणे
कभी राजस्थान जैसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने वाले अजिंक्य रहाणे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा है, लेकिन इसके बावजूद इस बात को लेकर संदेह है कि उनपर दांव लगे। रोहित शर्मा के इस दोस्त का करियर अब आखिरी पड़ाव पर है। माना जा रहा है कि अगर इस बार वह अनसोल्ड रहते हैं तो आईपीएल करियर खत्म हो जाएगा।