NH-21 पर गई किसी की जान तो CM जयराम व PM मोदी पर दर्ज होगी FIR

मंडी, 07 सितंबर : हिमाचल प्रदेश में कीरतपुर तक बनने वाले फोरलेन पर सरकार और एनएचएआई की लापरवाही के कारण सैंकड़ों लोगों की जान चली गई है। जिसके चलते अब यदि कोई एनएच-21 पर किसी प्रकार की दुर्घटना का शिकार होता है, तो ऐसे में हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनएचएआई के खिलाफ पुलिस एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।

यह बात हिमाचल प्रदेश एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स संस्था के राज्य अध्यक्ष नाथू राम ने बुधवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कैमरे पर वादा किया है कि यदि इस हाईवे पर कोई अपनी जान गंवाता है तो फिर जरूर एफआईआर करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्र से लेकर प्रदेश की सरकार ने मनाली में बनी अटल टनल के प्रचार प्रसार पर काफी धन लुटाया लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को वहां परेशानी के अलावा कुछ नहीं मिल रहा।

उन्होंने कहा कि मंडी से औट तक हाइवे पर स्लाइड का खतरा बना रहता है, लेकिन सरकार इस ओर कोई गौर नहीं कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि जहां 2600 करोड़ की लागत से बनने वाले कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है।

नाथू राम ने कहा कि जनता को सड़कों की सही सुविधा देना सरकारों की जिम्मेदारी है लेकिन आज के दौर में कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा। उन्होंने कहा कि अब यदि कीरतपुर से मनाली तक बनने वाले फोरलेन पर किसी व्यक्ति की दुर्घटना में मौत होगी तो निश्चित तौर पर एंटी करप्शन क्राइम कंट्रोल फोर्स के द्वारा शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।