नई दिल्ली. भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल ने बंगाल टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 3 सीजन तक इस टीम के कोच की भूमिका निभाई. अरुण ने मजाकिया लहजे में कहा कि कोई बाहर निकाले, इससे पहले ही पद छोड़ना अच्छा है. उनका मानना है कि बंगाल टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है और सही रास्ते पर है. हाल में ही दूसरी शादी करने वाले अरुण लाल ने कहा कि उन्हें खुद को समय देने की जरूरत है.
भारतीय घरेलू सर्किट के बारे में बोलते हुए, उन्हें लगता है कि बंगाल टीम ट्रॉफी जीतने के लिए सही दिशा में बढ़ रही है. उनका मानना है कि प्रतियोगिता अब काफी मुश्किल हो गई है. बंगाल के पूर्व खिलाड़ी ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘यह बहुत मुश्किल काम है. 9 महीने, 24×7, और लगभग 7 महीने मैदान से बाहर. इसलिए मैंने सोचा कि यह ठहरने का सही समय है. कोई बाहर निकाले, उससे पहले ही फैसला लेना सही है. बंगाल अच्छा कर रहा है, वे सही रास्ते पर हैं.’
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रतियोगिता बहुत कठिन हो गई है. पिछले साल के विजेताओं ने इस साल सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं किया था. इस साल के फाइनलिस्ट ने पिछले साल सेमीफाइनल तक में जगह नहीं बनाई थी. दोनों सीजन में सिर्फ बंगाल ने नॉकआउट किया था. इसलिए, वे अच्छी जगह पर हैं.’ 2021-22 के रणजी ट्रॉफी सीजन में अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व में बंगाल सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश से हार गया था.
66 वर्षीय अरुण ने कहा, ‘यह बंगाल का शानदार प्रदर्शन है और मैंने इसका पूरा लुत्फ उठाया. मुझे इसकी कमी खलेगी लेकिन मुझे खुद को समय देने की जरूरत है और क्रिकेट के बाहर भी मेरी रुचि है. केवल एक चीज जो हमारे पास नहीं है, वह एक ट्रॉफी है, लेकिन मुझे यकीन है कि हम वहां जा रहे हैं.
अरुण ने 1982-89 के दौरान भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने अभी तक अरुण लाल के उत्तराधिकारी की घोषणा नहीं की है. वर्तमान में बंगाल के पूर्व ऑफ स्पिनर सौराशीष लाहिरी सहायक कोच हैं और बंगाल के पूर्व ऑलराउंडर जॉयदीप मुखर्जी क्रिकेट निदेशक हैं.