बिजली विभाग की लापरवाही के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे रोगियों की समस्याएं बढ़ती नज़र आ रही है | होम आइसोलेशन में रह रहे कुछ रोगी आक्सीज़न पर है और आक्सीज़न कन्संट्रेटर से स्वास्थ्य लाभ ले रहे है | लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारीयों के वजह से बिना बताए कट लगाए जा रहे हैं | जिसकी वजह से रोगियों की जान पर बन आई है | घरों में पड़ी आक्सीजन की मशीनें शो पीस बन कर रह गई है | रोगियों के परिजनों का कहना है कि ऐसे समय में बिजली अधिक आवश्यकता है | लेकिन न जाने फिर भी बिना सूचना दिए बिजली विभाग द्वारा कट लगाए जा रहे है | सोलन के देऊ घाट में भी ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमे एक महिला जो कोविड पेशेंट थी और आक्सीज़न कन्संट्रेटर से स्वास्थ्य लाभ ले रही थी | लेकिन यहां लगने वाले कटों के कारण उन्हें यहाँ से शिफ्ट होना पड़ा | वहीँ दूसरी और एक अन्य वृद्ध महिला जिसे कोविड तो नहीं है लेकिन वह भी आक्सीज़न कन्संट्रेटर के सहारे है वह भी इस बिजली अव्यवस्था के कारण काफी परेशान है और संकट में अपना जीवन गुजार रही है |
वृद्ध महिला के बेटे कुलदीप ठाकुर ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि देउघाट में बिजली व्यवस्था बेहद खराब है यहाँ आए दिन बिजली के अघोषित कट लगते रहते हैं | उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में कई लोग कोरोना पेशेंट है और वह आक्सीज़न पर है | लेकिन यहाँ बिजली के कट लगने के कारण ऑक्सीज़न नहीं ले पा रहे है जिसके चलते उनका जीवन दाव पर लगा हुआ है | उन्होंने कहा कि उनकी माता कोविड पेशेंट तो नहीं है लेकिन वह भी आक्सीजन पर ज़िंदा है | उन्हें भी वही दिक्क्त का सामना करना पड रहा है जो कोरोना रोगी कर रहा है | उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर उनकी माँ को कुछ होता है तो उसका जिम्मेवार बिजली बोर्ड होगा |
2021-05-28