नई दिल्ली. धनतेरस और दीपावली के शुभ अवसर पर कारों की खरीद को लेकर लोगों का क्रेज देखते ही बन रहा है. इसके चलते गाड़ियों की बुकिंग भारी संख्या में हुई है. ऐसे में कई कारें ऐसी भी हैं जिनकी लोग धनतेरस या दिवाली पर डिलीवरी नहीं ले सकेंगे. ऐसे में निराश होने की जरूरत नहीं है यदि आप भी धनतेरस और दिवाली पर अपने घर नई गाड़ी लाने का प्लान कर रहे हैं तो 5 बेहतरीन गाड़ियां ऐसी भी हैं जिनकी आपको हाथों हाथ डिलीवरी मिल सकती है. आइये जानें ऐसी ही कुछ खास गाड़ियों के बारे में….

टोयोटा की हाल ही में लॉन्च हुई अर्बन क्रूजर हाईराइडर के GNV Nio वेरिएंट की डिलीवरी आप आसानी से धनतेरस पर ले सकते हैं. इसमें माइल्ड हाईब्रिड इंजन है. और ये 15.89 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइज पर उपलब्ध है. कार में पावरफुल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. (फोटो साभार टोयोटा)

ग्रैंड विटारा ने लॉन्च होने के साथ ही 60 हजार से ज्यादा बुकिंग अब तक ले ली हैं और इसकी डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है. इसके बावजूद ग्रैंड विटारा का जेटा और अल्फा मॉडल आप बिना वेटिंग के ले सकते हैं. इसमें भी 1.5 के सीरीज पेट्रोल इंजन है. जेटा वेरिएंट की कीमत 13.89 लाख रुपये जबकि अल्फा की कीमत 15.39 लाख रुपये एक्स शोरूम है. (फोटो साभार मारुति सुजुकी)

किआ के फ्लैगशिप मॉडल सेल्टोस देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली दूसरे नंबर की मिड साइज एसयूवी है. इसके भी कुछ वेरिएंट्स बिना वेटिंग पीरियड के डिलीवरी के लिए अवेलेबल हैं. सेल्टोस जीटीएक्स और जीटीएक्स प्लस, एचटीके, एचटीके प्लस पेट्रोल और एचटीएक्स प्लस आप इस धनतेरस पर अपने घर ला सकते हैं. (फोटो साभार किआ)

किआ की ही एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को आप धनतेरस या दिवाली पर खरीद सकते हैं. सोनेट का एचटीके प्लस पेट्रोल और जीटीएक्स एमटी पेट्रोल वेरिएंट की आपको धनतेरस पर आसानी से डिलीवरी मिल जाएगी. कई डीलर्स इन दोनों वेरिएंट पर कई ऑफर्स भी दे रहे हैं. (फोटो सभार किआ)
