Only Daily Needs, Medicine and Vegetable shops will open on Saturday and Sunday

कोरोना नियम नहीं माने तो जिला प्रशासन करेगा कड़ी कार्रवाई : एसडीएम सोलन अजय यादव

सोलन में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है |  जो अस्पताल सोलन शिमला और सिरमौर के रोगियों को अपनी सेवाएं दे रहा था था वहां की स्वास्थ्य सेवाएं बौनी साबित होने लगी है क्योंकि कोविड  रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं | चिकित्स्कों की सीमित संख्या है उनमें से भी कई खुद संक्रमण का शिकार हो चुके है | इस लिए अब जिला प्रशासन कोरोना को नियंत्रण करने के लिए सख्ती करने जा रहा है | यह जानकारी एसडीएम सोलन अजय यादव ने मीडिया को दी | 

एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर केवल जागरूकता और सतर्कता से ही नियंत्रण किया जा सकता है | लेकिन  जिला सोलन वासी   ख़ास तौर में युवा वर्ग कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे है | जिसकी वजह से संक्रमण जिला में तेज़ी से फ़ैल रहा है | उन्होंने कहा कि जिला  प्रशासन अब इन नियमों को लेकर सख्ती करने जा रहा है | अब सोलन शहर में जिला प्रशासन की ख़ास तौर पर नज़र रहेगी और जो भी व्यक्ति मास्क नहीं लगाता है या जिस व्यक्ति के मास्क ठीक से नहीं लगा होगा उसका चालान किया जाएगा उसे किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा |