पानी में गिर गया है फोन तो सबसे पहले इन बातों का रखें ध्यान, कर सकते हैं बचाव

फोन अगर पानी से गिर जाए तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें.

फोन अगर पानी से गिर जाए तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें.

नई दिल्ली: मोबाइल फोन का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग अपने बजट के अनुसार बेस्ट फोन खरीद रहे हैं. लोग अपने मोबाइल फोन को काफी ज्यादा संभालकर रखते हैं, लेकिन कई बार फोन को लेकर हम ऐसी लापरवाही कर देते हैं जिसकी वजह से बहुत परेशानी होती है. इन दिनों लोग अपने फोन को बाथरूम में लेकर जाते हैं. ऐसे में गलती से फोन अगर पानी में गिर जाए तो फोन खराब हो सकता है. वहीं अगर बारिश में भी फोन भीग जाए तो दिक्कत हो सकती है.

हालांकि मार्केट में अब वाटरप्रूफ फोन भी आने लगे हैं लेकिन महंगे होने की वजह से नहीं खरीदा जा सकता है. अगर आपका फोन पानी की वजह से खराब हो गया है तो इसे कैसे ठीक कर सकते हैं आज हम इसी बारे में बात करेंगे…

ये भी पढ़ें: आज ही अपडेट करें गूगल Chrome, नहीं तो हो उठाना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

अगर फोन में पानी चला जाए तो उसे कैसे ठीक करें

    • फोन को पानी से निकालते ही अगर फोन ऑन हैं तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें.

    • इसके बाद फोन से सिम कार्ड और एसडी कार्ड रिमूव कर दें.

    • अब फोन को साफ कपड़े से पोंछ लें.

    • इसके बाद फोन का कवर निकालकर चावल के डब्बे में अंदर तक डालकर छोड़ दें और 24 घंटे के लिए रहने दें.

    • 24 घंटे के बाद चेक करें कि फोन ऑन हो रहा है या नहीं.

ये भी पढ़ें: Instagram पर लगा 32 अरब का जुर्माना, बच्चों के निजी डेटा से छेड़छाड़ का है आरोप

अगर मोबाइल फोन ऑन हो जाए तो स्पीकर को चेक करने के लिए म्यूजिक प्ले करें. अगर स्पीकर की आवाज सही है तो फोन ठीक हो चुका है. अगर इस प्रोसेस को फॉलो करने के बाद भी फोन ऑन नहीं हो रहा है तो हो सकता है कि फोन की बैटरी खराब हो गई है. इसे जल्द से जल्द प्रोफेशनल से चेक कराएं. फोन को पानी से बचाने के लिए वाटर रेसिस्टेंट फोन कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.