कोरोना संक्रमण महज 17 दिनों में ठीक हो जाता है | लेकिन इस संक्रमण से जो ज़ख्म मिले है वह सभी वर्गो के लिए नासूर बन चुके है | यह नासूर कब भरेंगे , परिस्थितियां फिर से सामान्य होने के लिए कितने वर्ष लगेंगे इस बारे कहना बेहद मुश्किल है | स्कूल कॉलेज बंद पड़े है , हिमाचल की शान होटल व्यवसाय बंद पड़ा है | व्यवसाय कब खुलेगा यह कहना मुश्किल है | जिसकी वजह से अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है | लोग बेहद परेशान और निराश है | हंसी तो मानो कोरोना काल में उदासी के बादलों में कहीं छुप गई है | सोलन के प्रसिद्ध रेस्टुरेंट मालिक विनय भगनाल से जब मिले तो उन्होंने अपने दिल का दर्द मीडिया के समक्ष रखा | उन्होंने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण से बाहर हो चुकी है | सरकार से कोई उम्मीद नहीं है अगर 1 जून से व्यवसाय नहीं खुलता है तो वह प्रदेश सरकार को अपने रेस्टोरेंट की चाबियां सौंप देंगे |
व्यवसायी विनय भगनाल ने कहा कि कोरोना के चलते व्यवसाय बिलकुल ठप्प पड़ चुका है | आय न होने के कारण आधे कर्मचारियों को छुट्टी दे दी गई है | 1 जून से अगर व्यवसाय नहीं खुला तो वह बाकी बचे कर्मचारियों को छुट्टी पर भेज कर रेस्टोरेंट में ताला लगाएंग और उसे सरकार को सौंप देंगे | उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी तरह से व्यवसायियों की सहायता नहीं कर रही है | बिजली के बिल , कूड़े के बिल , बार लाइसेसं फीस , पानी के बिल , आयकर , विक्रय कर , बैंक का ब्याज ,अन्य कई तरह के टैक्स किसी में भी कोई रिआयत नहीं है | जिसके चलते सभी लोग मानसिक रूप से परेशान और दुखी है | सरकार से आस है कि वह व्यापारियों के लिए कुछ सोचेगी और कोई योजना लेकर आएगी | अन्यथा स्थिति बद से बद्द्तर हो जाएगी |
2021-05-28