If the rules are not followed, then there may be a possibility to stop the buses again: Jaswant Singh

नियमों की पालना न की तो बसों को दोबारा बंद करने की भी आ सकती है नौबत : जसवंत सिंह

जिला सोलन में सरकारी बसों के साथ साथ निजी बसें भी चलने लगी है। जिसके चलते अब बाज़ारों की रौनक बढ़ने लगी है। गांववासी जो पहले कोरोना के खौफ के कारण अपने घरों में ही रहना पसंद करते थे।  वह भी अब बसों के माध्यम से रुख कर रहे है।  जिला सोलन की लाइफ लाईन निजी बसें चलने की वजह से गांववासी बेहद खुश नज़र आ रहे है।  यही ख़ुशी कंडाघाट के समीप लगते गाँव  झाझा   में भी देखने को मिली।  इस गाँव के लोग भी निजी बसों के माध्यम से  काफी दिनों के बाद कंडाघाट में खरीददारी करने पहुंचे |  किसान मोर्चा  के पूर्व उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ने भी बसों को चलाने के लिए प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। 
  किसान मोर्चा  के पूर्व उपाध्यक्ष जसवंत सिंह ने   निजी बसों को चलाने के निर्णय  पर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया।  उन्होंने कहा कि बसों के चलने से किसानों को बेहद लाभ होगा।  वह अपनी फसल को बेचने के लिए बसों में आ जा सकते है।  उन्होंने कहा कि काफी समय से  गांववासी  घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे थे | लेकिन बसों के चलने से वह अपना ज़रूरी कार्य कर पा रहे है।  जिसके लिए वह प्रदेश सरकार के आभारी है।  उन्होंने साथ में यह भी कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है।  इस लिए अभी और सावधान रहने की आवश्यकता है।  सभी को कोरोना नियम अपनाने चाहिए अन्यथा आने वाले दिनों में बसों को दोबारा भी बंद करना पड़ सकता है।