If the ruling party is ready for the by-election, then why is it running away from the elections - Rana

सता पक्ष अगर उपचुनाव के लिए तैयार, तो क्यों रही है चुनावों से भाग – राणा

प्रदेश में होने वाले चार उपचुनाव को लेकर लगातार राजनीति गर्माने लगी है, एक तरफ जहाँ जयराम सरकार ये दावा कर रही है कि वे चारों उपचुनाव जीतकर प्रदेश में 2022 में मिशन रिपिट करेगी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ये आरोप लगा रही है कि हार के डर से प्रदेश की जयराम सरकार उपचुनाव नहीं करवा रही है।

आज सोलन पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष और प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि अगर सता पक्ष ये बात कर रहा है कि वो उपचुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है तो चुनाव क्यों नही करवाती। उन्होंने कहा कि चुनाव करवाकर उन्हें ये साफ पता लग  जाएगा कि चारों उपचुनाव कौन जितने वाला हैं उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने नगर निगम चुनाव कांग्रेस को जितवाकर ये साबित कर दिया है कि वो प्रदेश की जयराम सरकार से नाराज है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हार के डर से उपचुनाव नहीं करवाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अगर जनता हित में कोई कार्य किया है तो वो खुले मंच पर आकर स्वास्थ्य, बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस से बहस करें।